पाकुड़: जिले में तेज हवा के साथ हुई बारिश ने किसानों की उम्मीद पर पानी फेर दिया. बारिश के कारण मौसम सुहाना तो हुआ, लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के कारण सिद्धू कान्हू की जयंती हुई फीकी, जिला प्रशासन ने माल्यार्पण कर शहादत को किया नमन
बता दें कि शनिवार दोपहर से ही आसमान में चारों ओर घने बादल छा गए थे. लगभग 3 बजे से तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी और जबरदस्त ओले भी गिरे. जानकारी के मुताबिक इस तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरने से फलों में आम और फसल में गेहूं को नुकसान होने से किसान परेशान हैं.
कृषि विभाग के बीटीएम मो.समीम ने बताया कि बारिश से गेहूं के फसल को नुकसान होने की संभावना है, जबकि बर्फ गिरने से आम के फसल को. वहीं, उन्होंने बताया कि बारिश से मक्का के फसल को लाभ होगा और किसान इस बारिश में जुट की खेती शुरू कर सकते हैं.