पाकुड़: जिला मुख्यालय में आज मारवाड़ी समाज ने खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया. इस मौके पर शोभायात्रा निकाली गई और पूरे मारवाड़ी टोला का भ्रमण किया गया. यात्रा में मारवाड़ी समाज के महिलाओं और पुरुषों के साथ ही बच्चों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें- रांचीः अयोध्या फैसले पर बीजेपी कार्यालय के बाहर शांति, नेता केंद्रीय नेतृत्व के इशारे का कर रहे इंतजार
शोभायात्रा में श्री कृष्ण, राधा, भगवान शिव के अलावा दर्जनों गोपियों की भेषभूषा में कलाकर शामिल हुए. जिसके बाद गोपियों ने डांडिया कर यात्रा की शोभा बढ़ाई. वहीं, शिव शितला मंदिर में पुरोहित ने भगवान श्री खाटू श्याम बाबा की पूजा अर्चना की. मारवाड़ी समाज के पूरण डोकानिया ने बताया कि पाकुड़ जिला मुख्यालय में हर साल खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि पूजा के बाद महाभोग का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के सभी लोग भाग लेंगे.