पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में बंद पड़े मकान से 20 वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया. मामले की जानकारी के बाद युवती के भाई ने पुलिस को सूचना दी और थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया.
जानकारी के मुताबिक, दुमका जिले के गोपीकांदर प्रखंड के वाली 20 वर्षीय लड़की का अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र से शव बरामद किया गया है. शुक्रवार को युवती का शव एक बंद पड़े मकान के पास से बरामद किया गया. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने अमड़ापाड़ा पुलिस को दी.
संदेह के घेरे में युवती का दोस्त
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इधर, मृतका के भाई ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी बहन की आरोपी के साथ काफी दिनों से पहचान थी. दोनों का एक दूसरे के अक्सर आना जाना होता था. मृतका के भाई ने उसके दोस्त के खिलाफ संदेश जताते हुए हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस स्टीफन की छापेमारी में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- मामा मासूम भांजी को बना रहा था हवस का शिकार, तभी बेटी ने देख मचाया शोर
घटनास्थल से बरामद हुआ फोन
युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमड़ापाड़ा सुरेंद्र रविदास ने बताया कि मृतका के भाई के बयान पर थाने में कांड संख्या 46/19 व भादवी की धारा 302 व 376 के तहत स्टीफन मुर्मू को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. उन्होंने बताया कि घटना स्थल से एक मोबाइल भी बरामद की गई है और उसके सारे कॉल डिटेल खंगाले जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा और अपराधी की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी.