ETV Bharat / state

पाकुड़ के स्कूल में छात्रा से छेड़खानी, ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक की पिटाई कर पुलिस के हवाले किया - प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बाबूराम मुर्मू

पाकुड़ में शिक्षा के मंदिर में एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. छेड़खानी का आरोप स्कूल के शिक्षक पर ही लगाया गया है. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने विद्यालय पहुंच कर जमकर हंगामा किया.

http://10.10.50.75//jharkhand/31-March-2023/jh-pak-03-chedkhani-pkg-10024_31032023171252_3103f_1680262972_654.jpg
Girl Student Molested In Pakur School
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 7:44 PM IST

पाकुड़: छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में परिजनों और ग्रामीणों ने एक शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी फिर आरोपी शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना महेशपुर थाना क्षेत्र के एक विद्यालय की है. वहीं पुलिस आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढे़ं-Gang Rape in Pakur: पाकुड़ में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 10 में से चार गिरफ्तार

शिक्षक पर चतुर्थ वर्ग की छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोपः ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल का शिक्षक हरिहर साह ने चतुर्थ वर्ग की एक छात्रा के साथ छेड़खानी की थी. छात्रा ने घर लौट कर इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. वहीं जानकारी मिलते ही परिजन और आसपास के ग्रामीण विद्यालय पहुंच गए. विद्यालय पहुंच कर ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक से जब घटना के संबंध में सवाल किया तो वह ठीक से जवाब नहीं दे पाया.

पिटाई के बाद शिक्षक को घंटों बनाए रखा बंधकः इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने आरोपी शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी. परिजनों और ग्रामीणों ने शिक्षक को घंटों विद्यालय में ही घेरे रखा. इसके बाद मामले की सूचना महेशपुर पुलिस को दे दी. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ विद्यालय पहुंचे और आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को थाने लाकर पूछताछ की.

बीईईओ और ग्राशिस अध्यक्ष पहुंचे विद्यालयः इधर, मामले की जानकारी मिलते ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बाबूराम मुर्मू, ग्राम शिक्षा समिति के सदस्य, ग्राम प्रधान भी विद्याल पहुंचे. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने बताया कि मामले की रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को दी जाएगी.
पुलिस मामले की जांच में जुटीः वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि छेड़खानी के लगाए गए आरोपों को लेकर शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है.

पाकुड़: छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में परिजनों और ग्रामीणों ने एक शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी फिर आरोपी शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना महेशपुर थाना क्षेत्र के एक विद्यालय की है. वहीं पुलिस आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढे़ं-Gang Rape in Pakur: पाकुड़ में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 10 में से चार गिरफ्तार

शिक्षक पर चतुर्थ वर्ग की छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोपः ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल का शिक्षक हरिहर साह ने चतुर्थ वर्ग की एक छात्रा के साथ छेड़खानी की थी. छात्रा ने घर लौट कर इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. वहीं जानकारी मिलते ही परिजन और आसपास के ग्रामीण विद्यालय पहुंच गए. विद्यालय पहुंच कर ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक से जब घटना के संबंध में सवाल किया तो वह ठीक से जवाब नहीं दे पाया.

पिटाई के बाद शिक्षक को घंटों बनाए रखा बंधकः इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने आरोपी शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी. परिजनों और ग्रामीणों ने शिक्षक को घंटों विद्यालय में ही घेरे रखा. इसके बाद मामले की सूचना महेशपुर पुलिस को दे दी. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ विद्यालय पहुंचे और आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को थाने लाकर पूछताछ की.

बीईईओ और ग्राशिस अध्यक्ष पहुंचे विद्यालयः इधर, मामले की जानकारी मिलते ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बाबूराम मुर्मू, ग्राम शिक्षा समिति के सदस्य, ग्राम प्रधान भी विद्याल पहुंचे. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने बताया कि मामले की रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को दी जाएगी.
पुलिस मामले की जांच में जुटीः वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि छेड़खानी के लगाए गए आरोपों को लेकर शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.