पाकुड़: जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के सिराजपुर गांव में एक 20 वर्षीय युवती का अपरहण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में युवती के पिता ने महेशपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
युवती के अपहरण की शिकायत पर महेशपुर थाने में कांड संख्या 128/20 दर्ज कर युवती की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. युवती के पिता ने लिखित शिकायत थाने में दी है. उसके मुताबिक 8 अगस्त की रात को उसकी बेटी अपने परिवार के साथ भोजन कर रही थी, तभी एक कार से नसीम शेख आया और उसकी बेटी को जबरन गाड़ी में बैठाकर पश्चिम बंगाल की ओर चला गया.
ये भी पढ़ें- देवघर में सेप्टिक टैंक में 6 लोगों की मौत: निशिकांत दुबे ने पीड़ित परिवार को दी आर्थिक मदद
शिकायत के मुताबिक युवती के काॅलेज जाने के दौरान रास्ते में नसीम तंग किया करता था. घटित अपहरण की घटना को लेकर महेशपुर थाने की पुलिस युवती की बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रही है.
थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि मिली शिकायत पर थाने में कांड अंकित कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि युवती की सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है और जल्द ही अपहृत युवती को बरामद कर लिया जाएगा.