ETV Bharat / state

पाकुड़ में धूमधाम से मनायी गई गांधी जयंती, बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया नमन - Water ATM Inauguration In Pakur

सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की जयंती पाकुड़ में मनायी गई. इस अवसर पर विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं डीसी मृत्युंजय कुमार वरनबाल सहित कई पदाधिकारियों ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर नमन किया. Gandhi Jayanti Celebrated With Pomp In Pakur.

http://10.10.50.75//jharkhand/02-October-2023/jh-pak-02-bapu-pkg-10024_02102023125721_0210f_1696231641_381.jpg
Gandhi Jayanti Celebrated With Pomp In Pakur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 2, 2023, 2:17 PM IST

पाकुड़ : जिलेभर में महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनायी गई. प्रशासनिक पदाधिकारियों, शहर के गणमान्य लोगों, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक स्थित महात्मा गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. पाकुड़ डीसी मृत्युंजय कुमार वरनबाल, डीडीसी शाहिद अख्तर, मुख्यालय डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, एसडीपीओ अजित कुमार विमल, एसडीओ हरिवंश पंडित के अलावे कांग्रेस, भाजपा, झामुमो के कार्यकर्ता, शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

ये भी पढ़ें-पाकुड़ में चलाया गया स्वच्छता अभियान, सरकारी कर्मचारी और स्थानीय लोगों ने लिया हिस्सा

गांधी जयंती पर कई कार्यक्रम का आयोजनः इधर, गांधी जयंती के अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं, विद्यालयों के शिक्षकों, दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों सहित स्थानीय लोगों ने रक्तदान भी किया. वहीं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पदाधिकारी और कर्मियों ने स्वच्छता अभियान चलाया. जबकि नगर परिषद की ओर से शहरवासियों के लिए लगाए गए वाटर एटीएम का उद्घाटन डीसी सहित मौजूद पदाधिकारियों ने वीर कुंवर सिंह नगर भवन के निकट किया. इस मौके पर नगर परिषद के प्रशासक राज कमल मिश्रा ने बताया कि जिला मुख्यालय के भीड़भाड़ वाले इलाकों में और चार वाटर एटीएम मशीन लगायी जाएगी. लोग कम पैसे में शुद्ध ठंडा और नोर्मल वाटर का लाभ ले सकेंगे.

प्रखंडों में भी बापू को किया यादः गांधी जयंती के अवसर पर राजनीतिक दलों के कार्यालयों, स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यालय, शिक्षा विभाग, खेलकूद संघों के प्रतिनिधि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित कई संगठनों के कार्यकताओं ने जिले के महेशपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर, पाकुड़िया प्रखंड में भी बापू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

पाकुड़ : जिलेभर में महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनायी गई. प्रशासनिक पदाधिकारियों, शहर के गणमान्य लोगों, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक स्थित महात्मा गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. पाकुड़ डीसी मृत्युंजय कुमार वरनबाल, डीडीसी शाहिद अख्तर, मुख्यालय डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, एसडीपीओ अजित कुमार विमल, एसडीओ हरिवंश पंडित के अलावे कांग्रेस, भाजपा, झामुमो के कार्यकर्ता, शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

ये भी पढ़ें-पाकुड़ में चलाया गया स्वच्छता अभियान, सरकारी कर्मचारी और स्थानीय लोगों ने लिया हिस्सा

गांधी जयंती पर कई कार्यक्रम का आयोजनः इधर, गांधी जयंती के अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं, विद्यालयों के शिक्षकों, दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों सहित स्थानीय लोगों ने रक्तदान भी किया. वहीं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पदाधिकारी और कर्मियों ने स्वच्छता अभियान चलाया. जबकि नगर परिषद की ओर से शहरवासियों के लिए लगाए गए वाटर एटीएम का उद्घाटन डीसी सहित मौजूद पदाधिकारियों ने वीर कुंवर सिंह नगर भवन के निकट किया. इस मौके पर नगर परिषद के प्रशासक राज कमल मिश्रा ने बताया कि जिला मुख्यालय के भीड़भाड़ वाले इलाकों में और चार वाटर एटीएम मशीन लगायी जाएगी. लोग कम पैसे में शुद्ध ठंडा और नोर्मल वाटर का लाभ ले सकेंगे.

प्रखंडों में भी बापू को किया यादः गांधी जयंती के अवसर पर राजनीतिक दलों के कार्यालयों, स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यालय, शिक्षा विभाग, खेलकूद संघों के प्रतिनिधि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित कई संगठनों के कार्यकताओं ने जिले के महेशपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर, पाकुड़िया प्रखंड में भी बापू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.