ETV Bharat / state

KBC के नाम पर महिला से 1.67 लाख की ठगी, 25 लाख की लालच में बनी झांसे का शिकार - पाकुड़ में साइबर अपराधियों ने ठगी की

कौन बनेगा करोड़पति लॉटरी के नाम पर पाकुड़ में एक ठगी का मामला सामने आया है. हिरणपुर प्रखंड के देवपुर गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि फोन कॉल से उनके नाम पर 25 लाख की लॉटरी लगने की सूचना दी उसे दी गई थी. इसकी एवज में उससे कई किस्तों में 1.67 लाख रुपए की ठगी कर ली गई.

fraud with woman in pakur by name of kaun banega crorepati lottery
पीड़िता
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 3:34 PM IST

पाकुड़: संथाल परगना प्रमंडल का पाकुड़ जिला साइबर अपराधियों के लिए धीरे-धीरे सेफ जोन बनते जा रहा है. कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर हिरणपुर प्रखंड की एक महिला से साइबर अपराधियों ने 1.67 लाख रुपए की ठगी कर ली. मामले की शिकायत महिला ने पुलिस से की है.

देखें पूरी खबर

जिले के हिरणपुर प्रखंड के देवपुर गांव निवासी गायत्री देवी साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसकर 1.67 लाख रुपए गंवा बैठी. साइबर अपराधियों ने गायत्री को कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर अपने चंगुल में फंसा लिया और रुपए ठग लिए. गायत्री देवी की बेटी के मोबाइल पर साइबर अपराधियों ने फोन किया और कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपये का पुरस्कार जितने की बात बताई. पुरस्कार राशि के एवज में पहले साइबर अपराधी ने गायत्री से रुपए की मांग की. इस तरह से पहली बार में 12 हजार 2 सौ रुपए अपने बैंक खाते में जमा करवाएं. दूसरी बार में 25 हजार रुपए हजार रुपए उसी खाते में जमा करवाएं और 25 लाख रुपए गायत्री को खाते में ट्रांसफर करने का आश्वासन दिया. साइबर अपराधियों ने इसी तरह चार किस्तों में लगभग 1.67 लाख रुपए गायत्री देवी से जमा करवा लिया.

और पढे़ं- कोयला खदानों की नीलामी प्रक्रिया के खिलाफ SC पहुंची झारखंड सरकार, हेमंत ने कहा- पीएम ने जल्दबाजी में लिया फैसला

साइबर अपराधियों के बार-बार पुरस्कार राशि को भेजने की बात कर पैसे की मांग करने पर गायत्री देवी को संदेह हुआ. जिसके बाद उन्होंने ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक से संपर्क कर आपबीती बताई. शाखा प्रबंधक ने तुरंत मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराने की सलाह दी. जिसके बाद गायत्री देवी के पति किरण दास ने थाने में इसकी लिखित शिकायत की और एफआईआर दर्ज कराया. पीड़ित गायत्री देवी ने बताया कि वे अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे बचा कर रखे थे और कुछ पैसे परिचितों से उधार भी लिया था.

पाकुड़ पुलिस और जिला प्रशासन साइबर अपराधियों से लोगों को बचाने के लिए लगातार जागरुकता अभियान भी चला रही है. इस तरह के फर्जी फोन कॉल से लोगों को को सतर्क और सावधान रहने की सलाह देते रही है. हालांकि गायत्री देवी से ठगी मामले को लेकर एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि जल्द ही साइबर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे और वे गायत्री देवी से ठगी के पैसे को उन्हें वापस दिलाएंगे.

पाकुड़: संथाल परगना प्रमंडल का पाकुड़ जिला साइबर अपराधियों के लिए धीरे-धीरे सेफ जोन बनते जा रहा है. कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर हिरणपुर प्रखंड की एक महिला से साइबर अपराधियों ने 1.67 लाख रुपए की ठगी कर ली. मामले की शिकायत महिला ने पुलिस से की है.

देखें पूरी खबर

जिले के हिरणपुर प्रखंड के देवपुर गांव निवासी गायत्री देवी साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसकर 1.67 लाख रुपए गंवा बैठी. साइबर अपराधियों ने गायत्री को कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर अपने चंगुल में फंसा लिया और रुपए ठग लिए. गायत्री देवी की बेटी के मोबाइल पर साइबर अपराधियों ने फोन किया और कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपये का पुरस्कार जितने की बात बताई. पुरस्कार राशि के एवज में पहले साइबर अपराधी ने गायत्री से रुपए की मांग की. इस तरह से पहली बार में 12 हजार 2 सौ रुपए अपने बैंक खाते में जमा करवाएं. दूसरी बार में 25 हजार रुपए हजार रुपए उसी खाते में जमा करवाएं और 25 लाख रुपए गायत्री को खाते में ट्रांसफर करने का आश्वासन दिया. साइबर अपराधियों ने इसी तरह चार किस्तों में लगभग 1.67 लाख रुपए गायत्री देवी से जमा करवा लिया.

और पढे़ं- कोयला खदानों की नीलामी प्रक्रिया के खिलाफ SC पहुंची झारखंड सरकार, हेमंत ने कहा- पीएम ने जल्दबाजी में लिया फैसला

साइबर अपराधियों के बार-बार पुरस्कार राशि को भेजने की बात कर पैसे की मांग करने पर गायत्री देवी को संदेह हुआ. जिसके बाद उन्होंने ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक से संपर्क कर आपबीती बताई. शाखा प्रबंधक ने तुरंत मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराने की सलाह दी. जिसके बाद गायत्री देवी के पति किरण दास ने थाने में इसकी लिखित शिकायत की और एफआईआर दर्ज कराया. पीड़ित गायत्री देवी ने बताया कि वे अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे बचा कर रखे थे और कुछ पैसे परिचितों से उधार भी लिया था.

पाकुड़ पुलिस और जिला प्रशासन साइबर अपराधियों से लोगों को बचाने के लिए लगातार जागरुकता अभियान भी चला रही है. इस तरह के फर्जी फोन कॉल से लोगों को को सतर्क और सावधान रहने की सलाह देते रही है. हालांकि गायत्री देवी से ठगी मामले को लेकर एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि जल्द ही साइबर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे और वे गायत्री देवी से ठगी के पैसे को उन्हें वापस दिलाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.