पाकुड़: सरकारी सेवक बनकर अज्ञात लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुको के बैंक खाते से पैसे उड़ा लिए. मामले की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने महेशपुर थाने में तीन अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. मिली जानकारी के मुताबिक महेशपुर प्रखंड के पोखरिया पंचायत के मंजराबाड़ी गांव निवासी जोसेफ सोरेन, रामलाल मरांडी, सुफुल सोरेन और सिमलढाब के पानी हेम्ब्रम को लाभुक बनाया गया था. इन चारों लाभुकों के खाते में मकान निर्माण कराने के लिए डीबीटी के माध्यम से राशि ट्रांसफर हुई थी.
ये भी पढ़ें-मोदी सरकार पर राहुल का हमला, पूछा- कोरोना वॉरियर्स का अपमान क्यों ?
कुछ लोग उक्त चारों लाभुकों के घर पर पीएम आवास की सूची लेकर पहुंचे और लाभुकों को अपराधियों ने खुद को महेशपुर प्रखंड का कर्मी बताया. इस दौरान आधार नंबर और सादे कागज में टीप निशान लिया और उसके बाद सभी फरार हो गए. इसके बाद जब लाभुक मकान निर्माण कराने के लिए अपने खाते से राशि की निकासी के लिए बैंक पहुंचा तो चारो लाभुकों को बैंक कर्मियों ने बताया कि 14 से 16 सितंबर के बीच तीस-तीस हजार रूपये की निकासी कर ली गयी है.
लाभुकों ने मामले की जानकारी महेशपुर बीडीओ को दी. जानकारी मिलते ही बीडीओ उमेश कुमार मंडल ने थाने में लिखित शिकायत दी. मिली शिकायत पर थाने में कांड संख्या 152/20 और भादवी की धारा 406, 417, 420/34 के तहत अज्ञात को अभियुक्त बनाया है. वहीं, फर्जीवाड़ा के इस मामले में थाना प्रभारी महेशपुर दिनेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि बीडीओ के लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि चुंकि मामला बैंक से जुड़ा हुआ है इसलिए टेक्निकल सहयोग लेकर अपराधी को गिरफ्तार किया जाएगा.