पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड में कोयला उत्खनन का काम कर रही बीजीआर कंपनी पर पूर्व मंत्री और झामुमो उपाध्यक्ष साइमन मरांडी ने कोयला चोरी करवाने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुरः होटल से इंजीनियरिंग का छात्र लापता, समस्तीपुर से गेट की परीक्षा देने आया था
उन्होंने कहा कि खनिज की चोरी के कारण सरकार की बदनामी हो रही है और यह किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे. पूर्व मंत्री ने कहा कि जिले में नवोदय विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है. इस क्षेत्र के आदिवासी पहाड़िया बच्चों का नामांकन हो इस पर विद्यालय प्रबंधन और प्रशासन अमल करे, ताकि इस क्षेत्र के बच्चों का भविष्य बन सके.
पूर्व मंत्री की ओर से बीजीआर कोल कंपनी पर लगाये गए कोयला चोरी के आरोप को लेकर कंपनी के जनसंपर्क पदाधिकारी संजय बेसरा ने कहा कि अपना सामान कोई चोरी नहीं कराता. पूर्व मंत्री के लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं.