पाकुड़: जिले के एक घर में 10 फीट के अजगर मिलने से हड़कंप मच गया. घरवाले हो-हल्ला करने लगे. जिसके बाद आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. अजगर को घर से निकालने की किसी की भी हिम्मत नहीं हुई. जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्क्यू किया. जिसे बाद में जंगल में छोड़ दिया गया.
यह भी पढ़ें: मक्के की खेत में मिला सात किलो का अजगर, ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिले के हाथकाठी गांव के गयाराम साहा के मकान में बीते देर रात को एक 10 फीट लंबा अजगर घुस गया. जैसे ही अजगर पर गयाराम सहित उसके परिवार के सदस्यों की नजर पड़ी, हड़कंप मच गया. सभी हो-हल्ला करने लगे. जिसे सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लेकिन इतना लंबा अजगर देख इसे भगाने की किसी में हिम्मत नहीं हो पाई. जिसके बाद मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही वनकर्मी हाथकाठी गांव पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया. वनकर्मियों ने बताया कि काफी बारिश होने के कारण भटक कर अजगर मकान में घुस गया था.
अजगर को जंगल में सकुशल छोड़ा गया: वनकर्मियों ने बताया कि विशालकाय अजगर को लिट्टीपाड़ा के घने जंगल मे सुरक्षित छोड़ दिया गया है. वन कर्मियों ने बताया कि बारिश के कारण कुछ प्रजाति के सांप घरों में घुस कर अपना आशियाना बनाने का प्रयास करते हैं. ऐसी परिस्थिति में लोग सांप पर किसी प्रकार का हमला ना करें, इसकी जानकारी वन विभाग को दें ताकि सुरक्षित रेस्क्यू कर वन्य प्राणियों को बचाया जा सके.