पाकुड़: जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय परिसर में विद्युत तार में आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. सूचना मिलते ही अग्निशमन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें-बोकारो परिवहन कार्यालय में ऑनलाइन सिस्टम फेल, लोग बिचौलियों की मदद लेने को विवश
अग्निशमन कर्मी मो. फरीद ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. समय पर सूचना मिल गयी थी, इसलिए ज्यादा कुछ नुकसान नहीं हुआ. अगर देर होती तो आग फैलने की संभावना बढ़ जाती. इससे काफी नुकसान हो सकता था.