पाकुड़: सदर प्रखंड के देवतल्ला गांव में खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में आग लग गयी. आग मकान के चारों ओर फैल गई जिससे एक ही परिवार के घर के तीन कमरे में रखे समान जलकर खाक हो गये. जानकारी के मुताबिक देवतल्ला गांव के साहेब शेख के घर में शादी समारोह था और खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में अचानक आग लग गयी.
आग की लपटें इतनी तेज थी कि साहेब शेख और तजरुद्दीन शेख के घर के तीन कमरे में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. इधर, अगलगी की घटना से एक 6 माह का बच्चा भी आंशिक रुप से झुलस गया, जिसे परिजनों ने किसी तरह बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. आग की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाने की पुलिस और दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. पाकुड़ सीओ आलोक वरण केशरी ने बताया कि अगलगी के कारण और क्या नुकसान हुआ है इसकी जांच कराई जा रही है. सीओ ने कहा कि प्रभावित परिवार को सरकारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी.