पाकुड़: शहर के बैंक कॉलोनी में देर रात अचानक एक मकान में आग लग गई. आग काफी भीषण थी. जिसमेंं सबकुछ जलकर राख हो गाया. आग लगने की वजह से लाखों की संपत्ति नष्ट हो गई.
जानकारी के अनुसार देर रात करीब 1.30 बजे चंदन कुमार सिंह नामक शख्स के मकान में आग लग गई. जिससे गैराज में रखी चार पहिया गाड़ी, दो बाइक, दो साइकिल के अलावा घर में रखे कई समान जलकर खाक हो गए.
आस पास के लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही दमकल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने लगे. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें- रामगढ़ः ज्वेलरी शॉप में 20 लाख के जेवरात की चोरी, CCTV कैमरा भी ले भागे चोर
मकान मालिक चंदन सिंह का कहना है कि आग लगने से लगभग 15 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग में फंसे परिवारवालों की हालत काफी खराब हो गई थी. दमकल कर्मचारियों ने समय पर पहुंचकर परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया.
आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है. आगलगी की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. राहत की बात यह रही कि इस घटना में मकान में मौजूद किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.