ETV Bharat / state

पाकुड़: शॉर्ट-सर्किट से मकान में लगी आग, लाखों के सामान जलकर खाक - short circuit case in pakur

पाकुड़ जिले में शॉर्ट-सर्किट होने की वजह से एक मकान में आग लगने का मामला सामने आया है. इससे मकान सहित हजारों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. इसके तहत पीड़ित परिवार ने सरकार से सहायता मुहैया कराने की मांग की है.

fire caught in house due to short circuit
शॉर्ट सर्किट के कारण घर में लगी आग
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 12:24 PM IST

पाकुड़: लिट्टीपाड़ा प्रखंड के तालपहाड़ी गांव निवासी सुमित्रा देवी के मकान में आग लग गई. घटना के वक्त सुमित्रा देवी और उनके परिवार के अन्य सदस्य घर पर नहीं थे. आग की लपटे इतनी तेज थी कि थोड़ी ही देर में घर में रखा सारा समान और मकान का उपरी हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया.

शाॅर्ट-सर्किट की वजह से लगी आग

आग की लपटे देख आसपास के लोग पहुंचे और उसे बुझाने में जुट गए. इधर, सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता पहुंचा और आग पर काबू पाया. ग्रामीणों के मुताबिक, शाॅर्ट-सर्किट की वजह से ही आग लगी है. आगलगी के शिकार हुए प्रभावित परिवार ने प्रशासन से सरकारी सहायता मुहैया कराने की गुहार लगाई है.

अंचल निरीक्षक ने ली जानकारी

बीडीओ सह अंचलाधिकारी के निर्देश पर अंचल निरीक्षक आगलगी से हुए नुकसान की जानकारी लेने पहुंचे. अंचल निरीक्षक ने प्रभावित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें-रांची में BJP ओबीसी मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक, दुमका और बेरमो उपचुनाव पर हुई चर्चा

सरकारी सहायता मुहैया करने की मांग

पीड़ित सुमित्रा देवी दूसरे के घरों में बर्तन धोने का काम करती है. इनके पुत्र जिला मुख्यालय के होटल में मजदूरी किया करते हैं. सरकार की तरफ से गरीबी रेखा से नीचे रहने के कारण सुमित्रा को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया था. ग्रामीणों के मुताबिक, शाॅर्ट-सर्किट हुआ और पूरे घर में आग लग गई. ग्रामीणों ने भी जिला प्रशासन से सुमित्रा को सरकारी सहायता मुहैया कराने की मांग की है.

पाकुड़: लिट्टीपाड़ा प्रखंड के तालपहाड़ी गांव निवासी सुमित्रा देवी के मकान में आग लग गई. घटना के वक्त सुमित्रा देवी और उनके परिवार के अन्य सदस्य घर पर नहीं थे. आग की लपटे इतनी तेज थी कि थोड़ी ही देर में घर में रखा सारा समान और मकान का उपरी हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया.

शाॅर्ट-सर्किट की वजह से लगी आग

आग की लपटे देख आसपास के लोग पहुंचे और उसे बुझाने में जुट गए. इधर, सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता पहुंचा और आग पर काबू पाया. ग्रामीणों के मुताबिक, शाॅर्ट-सर्किट की वजह से ही आग लगी है. आगलगी के शिकार हुए प्रभावित परिवार ने प्रशासन से सरकारी सहायता मुहैया कराने की गुहार लगाई है.

अंचल निरीक्षक ने ली जानकारी

बीडीओ सह अंचलाधिकारी के निर्देश पर अंचल निरीक्षक आगलगी से हुए नुकसान की जानकारी लेने पहुंचे. अंचल निरीक्षक ने प्रभावित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें-रांची में BJP ओबीसी मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक, दुमका और बेरमो उपचुनाव पर हुई चर्चा

सरकारी सहायता मुहैया करने की मांग

पीड़ित सुमित्रा देवी दूसरे के घरों में बर्तन धोने का काम करती है. इनके पुत्र जिला मुख्यालय के होटल में मजदूरी किया करते हैं. सरकार की तरफ से गरीबी रेखा से नीचे रहने के कारण सुमित्रा को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया था. ग्रामीणों के मुताबिक, शाॅर्ट-सर्किट हुआ और पूरे घर में आग लग गई. ग्रामीणों ने भी जिला प्रशासन से सुमित्रा को सरकारी सहायता मुहैया कराने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.