ETV Bharat / state

Pakur Mukhiya Murder Case: मुखिया हत्याकांड में दस के खिलाफ प्राथमिकी, अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी - pakur news

पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिकापाड़ा पंचायत के मुखिया कौसर अली हत्याकांड में 10 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी मुखिया के ड्राइवर के बयान पर दर्ज की गई है.

FIR lodged against ten
मुखिया हत्याकांड में दस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 1:34 PM IST

पाकुड़: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिकापाड़ा पंचायत के मुखिया कौसर अली और ढाई वर्षीय बच्ची की हत्या मामले में पुलिस ने 10 नामजद अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. यह प्राथमिकी मुखिया के वाहन चालक अमीरुल इस्लाम के बयान पर दर्ज की गई है. पुलिस ने नामजद तीन अपराधियों का फोटो भी जारी किया है. इसमें सहिदूर आलम, अब्दुल हालिम और आलम शेख शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंःBomb Attack in Pakur: बम से हमला में मुखिया और बच्चे की मौत, दो लोग जख्मी


पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सात अपराधियों का नाम गोपनीय रखा हैं, ताकि सभी अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके. बता दें कि अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की रात मुखिया कौसर अली की हत्या कर दी थी. मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सदर अस्पताल में मुखिया और उनके बच्ची जुबेरा खातून का पोस्टमार्टम किया गया. इसके साथ ही मुखिया की घायल पत्नी और छह वर्षीय पुत्र का पश्चिम बंगाल के बरहमपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जानकारी देते एसडीपीओ

जमीन विवाद में हत्या

एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि मुखिया की हत्या आपसी गुटबाजी और जमीन विवाद में की गयी है. पुलिस आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सोमवार की देर रात मुखिया कौसर अली अपने पूरे परिवार के साथ कार में सवार होकर घर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने पहले उनके कार पर बम फेंका, तो कार रूक गई. इसके बाद मुखिया सहित उनकी पत्नी, बेटी और बेटे को खींचकर बाहर निकाला और धारदार हथियार से हमला किया. इसमें मुखिया और उनकी बेटी की मौत हो गई.

पाकुड़: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिकापाड़ा पंचायत के मुखिया कौसर अली और ढाई वर्षीय बच्ची की हत्या मामले में पुलिस ने 10 नामजद अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. यह प्राथमिकी मुखिया के वाहन चालक अमीरुल इस्लाम के बयान पर दर्ज की गई है. पुलिस ने नामजद तीन अपराधियों का फोटो भी जारी किया है. इसमें सहिदूर आलम, अब्दुल हालिम और आलम शेख शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंःBomb Attack in Pakur: बम से हमला में मुखिया और बच्चे की मौत, दो लोग जख्मी


पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सात अपराधियों का नाम गोपनीय रखा हैं, ताकि सभी अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके. बता दें कि अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की रात मुखिया कौसर अली की हत्या कर दी थी. मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सदर अस्पताल में मुखिया और उनके बच्ची जुबेरा खातून का पोस्टमार्टम किया गया. इसके साथ ही मुखिया की घायल पत्नी और छह वर्षीय पुत्र का पश्चिम बंगाल के बरहमपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जानकारी देते एसडीपीओ

जमीन विवाद में हत्या

एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि मुखिया की हत्या आपसी गुटबाजी और जमीन विवाद में की गयी है. पुलिस आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सोमवार की देर रात मुखिया कौसर अली अपने पूरे परिवार के साथ कार में सवार होकर घर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने पहले उनके कार पर बम फेंका, तो कार रूक गई. इसके बाद मुखिया सहित उनकी पत्नी, बेटी और बेटे को खींचकर बाहर निकाला और धारदार हथियार से हमला किया. इसमें मुखिया और उनकी बेटी की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.