पाकुड़: देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट करना कांग्रेसी नेता को महंगा पड़ गया. पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने और उस पर भाजपा नेता के टिप्पणी किये जाने को लेकर नगर थाने की पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत दोनों नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.
दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में पुलिस अवर निरीक्षक अभिनंदन कुमार ने उल्लेख किया है कि नलिन मिश्रा ने देश के प्रधानमंत्री की गयी अपील अपने अपने घरों के बिजली के रौशनी को बुझाने और दीप, टॉर्च, फ्लेस लाइट अपील जलाने को लेकर फेसबुक में आपत्तिजनक जनक पोस्ट किया था और उस पोस्ट में तुहिन शुक्ला ने टिप्पणी की थी.
फेसबुक में की अभद्र टिप्पणी
शिकायत के मुताबिक दोनों लोगों के की गई फेसबुक में अभद्र टिप्पणी से देश के प्रधानमंत्री और भारत सरकार के पद को ठेस पहुंचाने का काम किया है जबकि यह पोस्ट से आम जनता के मन मे आक्रोश पैदा करने वाला है और इससे किसी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. शिकायत के मुताबिक ये दोनों पूर्व से सोशल मीडिया में विवादित पोस्ट किया जाता था.
इस मामले में एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर एसपी कार्यालय में सोशल मीडिया सेल एक्टिव किया है और पुलिस का सोशल मीडिया सेल ने इस मामले को ट्रेस कर नगर थाने में दो व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है.
ये भी देखें- चाईबासाः शौच के लिए खेत में गई नाबालिग के साथ गैंगरेप, 6 आरोपियों को भेजा गया जेल
एसपी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी. एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है और यदि कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक जनक पोस्ट किया तो पोस्ट करने वाले व्यक्ति और एडमिन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.