पाकुड़: जिला के महेशपुर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की का अपहरण 3 दिन पहले हो गया था. इस मामले में परिजन के शिकायत पर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई. गांव के दो युवकों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड हादसाः दुमका जरमुंडी के दो मजदूरों की चमोली में मौत, इलाके में मातम
परिजनों सहित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
प्राथमिकी दर्ज होने के 3 दिन गुजर जाने के बाद लड़की का पता नहीं चलने से आक्रोशित परिजनों सहित कई ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची महेशपुर पुलिस ने परिजनों को 24 घंटे के अंदर लड़की को रिकवर करने का आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया. लड़की के अपरहण को लेकर एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि एक नाबालिग को गांव के ही आशिफ अंसारी बहला फुसलाकर लेकर भाग गया. पुलिस इस मामले में एफआइआर दर्ज कर लड़की को सकुशल बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है.
एसपी ने बताया कि पाकुड़ पुलिस अभियुक्तों का मोबाइल ट्रेस कर रही है और जल्द अपहृत लड़की की बरामदगी कर ली जाएगी. एसपी ने बताया कि धारा 366-ए और पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसपी ने बताया कि लड़की की रिकवरी के लिए टीम गठित कर दूसरे राज्य भेज दिया गया है.