पाकुड़: लॉकडाउन के कारण जिले के बाग्तीपाड़ा मोहल्ले में राजस्थान के दर्जनों घुमंतू परिवार फंसे हुए हैं. जिनको खाने की बड़ी समस्या थी. खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन ने इनकी सुध ली, उनके बीच प्रशासन ने अनाज का वितरण किया है.
भुखमरी की स्थिति
राजस्थान के घुमंतू परिवार अपने बाल बच्चों के साथ पाकुड़ में रोजी-रोटी के लिए दो महीने पहले आए थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से ये लोग यहीं फंस गए हैं. इन लोगों के पास जो भी पैसे थे वो खत्म हो चुके हैं. लॉकडाउन के दौरान समाज के कुछ लोगों ने इन परिवारों की मदद भी की, लेकिन इनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. जब इनके पास कोई रास्ता नहीं बचा तो ये लोग सड़क पर भीख मांगने को मजबूर हो गए.
ये भी पढ़ें-कोरोना से निपटने के लिए क्या है सरकार की तैयारी, झारखंड हाई कोर्ट ने मांगा जवाब, 17 अप्रैल को होगी सुनवाई
अनाज वितरण का निर्देश
मामले की सूचना मिलते ही ईटीवी भारत ने इनकी समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया. समाचार प्रकाशन के बाद डीसी कुलदीप चौधरी ने संज्ञान लिया और अधिकारियों को इन घुमंतू परिवार के बीच अनाज वितरण का निर्देश दिया. डीसी का आदेश मिलते ही सदर बीडीओ संतोष कुमार प्रजापति मौके पर पहुंचे और इनके बीच चावल, दाल, आलू और साबुन का वितरण किया.
ईटीवी भारत को किया धन्यवाद
अनाज मिलने के बाद घुमंतू परिवारों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया. इस मामले में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौतम ने बताया कि जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इस पर प्रशासन की नजर है. उन्होंने बताया कि घुमंतू परिवारों के बीच अनाज का वितरण कराया गया है और आगे भी इन परिवारों को सहयोग किया जाएगा.