ETV Bharat / state

तीन दिन से नहीं है पाकुड़ के कई गांव में बिजली, ग्रामीणों में आक्रोश

पाकुड़ में बीते मंगलवार को तेज आंधी और भारी बारिश के कारण 11 बिजली के खंभें गिर गए थे. जिसकी वजह से कई गांवों में बिजली की समस्या हो गई है. तीन दिन से बिजली की आपूर्ति न होने के कारण ग्रामीणों में खासा आक्रोश है.

electricity problem in many village of pakur
ग्रामीणों में आक्रोश
author img

By

Published : May 20, 2021, 8:58 PM IST

पाकुड़: बिजली विभाग के कछुआ चाल के कारण जिले के महेशपुर प्रखंड के कई गांव बीते तीन दिनों से अंधेरे में हैं. जिसके कारण ग्रामीणों में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है. दरअसल बीते मंगलवार को तेज आंधी और भारी बारिश के कारण 11 बिजली के खंभें गिर गए थे. जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति बाधित है.

इसे भी पढ़ें- देवघर में वज्रपात से दो लोगों की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

पढ़ाई के साथ-साथ घरेलू अन्य काम बाधित
बिजली आपूर्ति प्रखंड के बिसुनपुर, भवानीपुर, अर्जुनदाहा, मोहूलपहाड़ी, रतनपुर हरिदासपुर सहित कई गांव में बाधित है. इन गांवों में रहने वाले हजारों ग्रामीण बीते तीन दिन से परेशान है. ग्रामीणों ने बताया कि खंभा गिरने की सूचना तुरंत विभाग के कर्मी और अधिकारी को दी गई. बावजूद मात्र 11 खंभे को बदलने का काम शुरू नहीं किया गया. जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ अन्य काम भी बाधित हो गए है.


आंधी के कारण गिरे बिजली के खंभे
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण वे गर्मी से भी बेहाल हैं. अगर जल्द टूटे खंभे को नहीं बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा. इस मामले में कार्यपालक अभियंता समीर कुमार ने बताया कि बीते दो दिन पूर्व तेज आंधी के कारण कुछ खंभे गिर गए हैं. जिस कारण 10 से 12 गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित है. उन्होंने बताया कि खंभा नहीं रहने के कारण परेशानी हुई है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि खंभा लाया गया है और शुक्रवार से टूटे खंभों को बदलने का काम किया जाएगा.

पाकुड़: बिजली विभाग के कछुआ चाल के कारण जिले के महेशपुर प्रखंड के कई गांव बीते तीन दिनों से अंधेरे में हैं. जिसके कारण ग्रामीणों में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है. दरअसल बीते मंगलवार को तेज आंधी और भारी बारिश के कारण 11 बिजली के खंभें गिर गए थे. जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति बाधित है.

इसे भी पढ़ें- देवघर में वज्रपात से दो लोगों की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

पढ़ाई के साथ-साथ घरेलू अन्य काम बाधित
बिजली आपूर्ति प्रखंड के बिसुनपुर, भवानीपुर, अर्जुनदाहा, मोहूलपहाड़ी, रतनपुर हरिदासपुर सहित कई गांव में बाधित है. इन गांवों में रहने वाले हजारों ग्रामीण बीते तीन दिन से परेशान है. ग्रामीणों ने बताया कि खंभा गिरने की सूचना तुरंत विभाग के कर्मी और अधिकारी को दी गई. बावजूद मात्र 11 खंभे को बदलने का काम शुरू नहीं किया गया. जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ अन्य काम भी बाधित हो गए है.


आंधी के कारण गिरे बिजली के खंभे
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण वे गर्मी से भी बेहाल हैं. अगर जल्द टूटे खंभे को नहीं बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा. इस मामले में कार्यपालक अभियंता समीर कुमार ने बताया कि बीते दो दिन पूर्व तेज आंधी के कारण कुछ खंभे गिर गए हैं. जिस कारण 10 से 12 गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित है. उन्होंने बताया कि खंभा नहीं रहने के कारण परेशानी हुई है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि खंभा लाया गया है और शुक्रवार से टूटे खंभों को बदलने का काम किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.