पाकुड़: जिला मुख्यालय के मारवाड़ी धर्मशाला में जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की वार्षिक बैठक सह चुनाव रविवार को संपन्न हुआ. सर्वसम्मति से एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार वर्धन और सचिव अरविंद कुमार भगत को चुना गया.
ये भी पढ़ें- देवघरः आज एम्स का ओपीडी का बिल्डिंग होगा हैंड ओवर, मार्च में शुरू होगा इलाज
समस्या का निदान हमारी पहली प्राथमिकता
अध्यक्ष पद के लिए संजय कुमार वर्धन और संजीव रंजन ने नामांकन किया था और अंतिम वक्त में संजीव ने अपना नाम वापस ले लिया. वहीं सचिव पद के लिए गणेश कुमार साहा ने भी अपना नाम वापस लिया. निर्वाचित पदाधिकारी इमरान आलम ने निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष संजय कुमार वर्धन और सचिव अरविंद कुमार भगत के नाम की घोषणा की. नवनिर्वाचित अध्यक्ष संचय कुमार वर्धन ने कहा कि सदस्यों का मान-सम्मान के साथ उनकी समस्या का निदान हमारी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा इस संगठन के सभी सदस्यों के साथ बैठक किया जाएगा. आम लोगों को सुविधा मिले इसके लिए चर्चा की जाएगी. उन्होंने बताया कि रात्रि सेवा जिले में जल्द चालू कराया जाएगा ताकि मरीजों के परिजनों को दवा के लिए रात्रि में कहीं भटकना न पड़े.
बता दे कि केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक में सह चुनाव के दौरान दो गुट देखा गया. इस बैठक सह चुनाव में पाकुड़ जिला मुख्यालय के कई चर्चित दवा दुकानदारों ने भाग नहीं लिया. चुनाव के दौरान किसी प्रकार का हंगामा न हो इसके लिए एसोसिएशन ने थाने को सूचना दी थी और पुलिस बल की मांग की गयी थी. हालांकि नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने इस मामले में कहा कि एसोसिएशन में कोई गुटबाजी नही है.