पाकुड़: जिले में ईद का त्योहार सादगी के साथ मनाया जा रहा है. लॉकडाउन के कारण लोगों ने अपने अपने घरों में ही ईद की नमाज पढ़ी और फेसबुक, व्हाट्सएप और फोन पर एक दूसरे को बधाई दी.
इसे भी पढे़ं:- पाकुड़ : राशन कार्डधारियों को मुफ्त में मिल रही चना दाल, जिले में लाखों लोगों को मिलेगा लाभ
दंडाधिकारी डॉ. संजीव कुमार और सहायक अवर निरीक्षक बिपिन कुमार यादव ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का पालन हो, मस्जिदों में भीड़ इकट्ठा न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा है. अधिकारियों ने बताया कि एक भी व्यक्ति मस्जिदों में नमाज पढ़ने नहीं आया है.