पाकुड़: पेयजल स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने सोमवार को शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के लोगों को नल से जल पहुंचाने की योजना की समीक्षा की. उन्होंने अब तक हुए कार्यों की जानकारी ली. सचिव ने विभागीय इंजीनियर और योजना से जुड़े संवेदकों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें: नेशनल नेटबॉल सब जूनियर मैच में महिला वर्ग का जलवा, पुरुष वर्ग ने भी दिखाया कमाल
समीक्षा करने पाकुड़ पहुंचे विभागीय सचिव ने शहरी जलापूर्ति योजना के तहत पुठीमारी और बल्लभपुर में बन रहे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थल का निरीक्षण किया और अब तक किये गए कार्यों की जानकारी ली. सचिव ने लिट्टीपाड़ा वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना की प्रगति की भी जानकारी ली. समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त कुलदीप चौधरी, साहिबगंज जिले के उपायुक्त रामनिवास यादव, विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, तीनों जिलों के पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक भी मौजूद थे. सचिव ने समीक्षा बैठक के दौरान हर घर नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना के कार्यों में कोताही न बरतने की भी हिदायत दी.