ETV Bharat / state

पाकुड़: कोरोना पॉजिटिव हुए जिला योजना पदाधिकारी और कार्यालय सहायक, अगले आदेश तक समाहरणालय हुआ सील - पाकुड़ में समाहरणालय सील

पाकुड़ जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रहे हैं. ताजा मामले में जिला योजना पदाधिकारी और एक कार्यालय सहायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद अधिकारियों सहित कर्मियों में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद एहतियात के तौर पर अगले आदेश तक समाहरणालय को सील कर दिया गया है.

District Planning Officer and Assistant found Corona positive in Pakur
पाकुड़ में जिला योजना पदाधिकारी और सहायक मिले कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 5:17 PM IST

पाकुड़: गांव-मोहल्ले के बाद अब कोरोना जिला समाहरणालय तक में फैलने लगा है. आज जिला योजना पदाधिकारी और एक कार्यालय सहायक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अधिकारियों सहित कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौतम ने बताया कि जिला योजना पदाधिकारी और कार्यालय के सहायक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अधिकारी और कर्मी को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीपीआरओ ने बताया कि समाहरणालय के सभी कर्मियों और अधिकारियों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कार्यालय को सेनेटाइज कराया जाएगा और अगले आदेश तक समाहरणालय को सील किया जाएगा. जिला में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग गंभीर है और जिले में दूसरे राज्यों से आने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. साथ ही बिना ई-पास के प्रवेश निषेध किया गया है.

District Planning Officer and Assistant found Corona positive in Pakur
पाकुड़ में जिला योजना पदाधिकारी और सहायक मिले कोरोना पॉजिटिव

ये भी पढ़ें: झारखंड हाई कोर्ट के 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य तत्काल स्थगित

189 पहुंची संक्रमितों की संख्या

कोरोना पाकुड़ जिला में विस्फोटक रूप ले चुका है. जिले में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 189 है. इसमें से 89 कोरोना वायरस के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उनको घर भेज दिया गया है. वहीं, जिला में अब तक एक भी कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई है. वहीं, पाकुड़ में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 100 है. झारखंड की बात करें तो झारखंड में मंगलवार को कोरोना के 422 नए मामले आए हैं. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 3240 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 6243 हो गए हैं. इनमें कुल 2942 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 61 मौत हो चुकी है. वहीं, जिले में 20 जुलाई को बाघमारा बीसीसीएल हॉस्पिटल कॉलोनी में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था. पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से कॉलोनी में रहने वाले लोग और आसपास के लोग डरे हुए हैं.

पाकुड़: गांव-मोहल्ले के बाद अब कोरोना जिला समाहरणालय तक में फैलने लगा है. आज जिला योजना पदाधिकारी और एक कार्यालय सहायक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अधिकारियों सहित कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौतम ने बताया कि जिला योजना पदाधिकारी और कार्यालय के सहायक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अधिकारी और कर्मी को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीपीआरओ ने बताया कि समाहरणालय के सभी कर्मियों और अधिकारियों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कार्यालय को सेनेटाइज कराया जाएगा और अगले आदेश तक समाहरणालय को सील किया जाएगा. जिला में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग गंभीर है और जिले में दूसरे राज्यों से आने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. साथ ही बिना ई-पास के प्रवेश निषेध किया गया है.

District Planning Officer and Assistant found Corona positive in Pakur
पाकुड़ में जिला योजना पदाधिकारी और सहायक मिले कोरोना पॉजिटिव

ये भी पढ़ें: झारखंड हाई कोर्ट के 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य तत्काल स्थगित

189 पहुंची संक्रमितों की संख्या

कोरोना पाकुड़ जिला में विस्फोटक रूप ले चुका है. जिले में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 189 है. इसमें से 89 कोरोना वायरस के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उनको घर भेज दिया गया है. वहीं, जिला में अब तक एक भी कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई है. वहीं, पाकुड़ में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 100 है. झारखंड की बात करें तो झारखंड में मंगलवार को कोरोना के 422 नए मामले आए हैं. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 3240 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 6243 हो गए हैं. इनमें कुल 2942 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 61 मौत हो चुकी है. वहीं, जिले में 20 जुलाई को बाघमारा बीसीसीएल हॉस्पिटल कॉलोनी में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था. पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से कॉलोनी में रहने वाले लोग और आसपास के लोग डरे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.