पाकुड़ : जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू की अध्यक्षता में सूचना भवन के सभागार में बैठक हुई. बैठक में कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने अनावद्ध और आवद्ध निधि की प्राप्त राशि से ली जाने वाली योजनाओं की जानकारी सदस्यों को दी और पंचायती राज विभाग के ओर से जारी गाइडलाइन के बारे में बताया गया.
बैठक में आवद्ध निधि की 1 करोड़ 30 लाख की राशि से स्वच्छता सबंधी योजना नाली निर्माण, सामुदायिक शौचालय निर्माण, हार्वेस्टिंग टैंक निर्माण और पेयजल से संबंधित योजनाओं को लेने और अनावद्ध निधि की 1 करोड़ 30 लाख रुपये की राशि से एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड को जोड़ने वाली योजनाओं को धरातल पर उतारने की जानकारी जिला परिषद सदस्यों को दी गई. जिला परिषद सदस्यों को डीडीसी ने गाइडलाइन के मुताबिक योजनाओं की सूची तैयार कर समर्पित करने का निर्देश दिया, ताकि भौतिक सत्यापन के बाद योजनाओं की स्वीकृति दी जा सके.
इसे भी पढे़ं:- झारखंड : पांच लोगों की मौत पर विधायक स्टीफन मरांडी ने जताया अफसोस
बैठक में यह भी बताया गया कि 2 लाख 50 हजार रुपये की योजनाएं लाभुक समिति से और ढाई लाख रुपये की उपर की योजनाएं निविदा के जरिये संवेदकों के माध्यम से कराई जानी है. बैठक में उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला, डीडीसी अनमोल कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार के अलावा जिला परिषद सदस्यों ने हिस्सा लिया.