पाकुड़: आस्था का महापर्व छठ को लेकर पूजा अर्चना में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का दिक्कत न हो इसके लिए नगर परिषद तैयारियों में जुटी है. छठ घाटों की स्थिति जानने नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा, उपाध्यक्ष सुनील किमर सिन्हा ने निरीक्षण किया.
अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने शहरी क्षेत्र के कालीभसान, टिनबंग्ला, शिव शीतला मंदिर, कालिकापुर, तांतीपाड़ा सहित कई तालाबों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान तालाबों के आसपास व पानी में जमा गंदगी को साफ कराने, जिन तालाबों का पानी गंदा है उसमें चूना ब्लीचिंग का छिड़काव कराने, शहरी क्षेत्र के खंभों में लगे खराब लाइट को दुरुस्त कराने, घाट के आसपास विद्युत की विशेष व्यवस्था करने का निर्देश अध्यक्ष ने सिटी मैनेजर को दिया.
यह भी पढ़ेंः चतरा: आंदोलित टाना भगतों को मिला सीता सोरेन का साथ, विधायक ने की सरकार से भूमि पट्टा देने की मांग
अध्यक्ष सम्पा साहा ने बताया कि आस्था का महापर्व छठ में किसी प्रकार की दिक्कत श्रद्धालुओं को न हो इसका नगर परिषद पूरा ख्याल रखेगी.
वहीं उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा कहा कि साफ सफाई व विद्युत सज्जा का निर्देश दिया गया है और दिए गए निर्देशों का अनुपालन शत प्रतिशत हो रहा है या नहीं इसके लिए दुबारा निरीक्षण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि संबंधित वार्ड पार्षदों को अपने निगरानी में काम कराने की बात कही गयी है.