पाकुड़: जिले में सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों, सिनेमा हॉल, पार्क आगामी 17 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं. इतना ही नहीं जिला प्रशासन ने 22 मार्च तक चलने वाले पोषण पखवाड़ा के तहत होने वाली गतिविधियों पर भी रोक लगा दी है. प्रशासन के उठाए गए एहतियाती कदम से कोरोना वायरस से बचाव, उपचार और रोकथाम को लेकर जहां बल मिलेगा. वहीं, सिनेमा हॉल, पार्क आदि संस्थानों के बंद होने से छोटे-मोटे कारोबारियों के रोजगार पर भी असर पड़ेगा. जिला प्रशासन ने लोगों से कोरोना वायरस से घबराने की नहीं बल्कि सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-पर्व मंगला और रामनवमी पर लग सकता है कोरोना का ग्रहण, जुलूस न निकालने की प्रशासन ने की अपील
प्रशासन ने संभावित वायरस को लेकर बाजारों में बिक रहे मास्क की कालाबाजारी नहीं हो इस पर नजर बनाए रखने के लिए एक टीम भी गठित की है. लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों और एक स्थान से दूसरे स्थान पर बेवजह आने और न जाने की भी सलाह दी जा रही है. प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस को लेकर जारी एडवाइजरी के बाद जिले के प्राथमिक, मध्य, उच्च, अल्पसंख्यक और निजी विद्यालयों को बंद किया गया है.