पाकुड़: सांसद विजय हांसदा एवं विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने पाकुड़ के पचुवाड़ा नॉर्थ कोल ब्लॉक से विस्थापित दर्जनों परिवारों को नए मकान की चाभी सौंपी. पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के विशनपुर गांव में पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से आर एंड आर पॉलिसी (Rehabilitation and Resettlement policy) के तहत बनाए गए कॉलोनी में नए भवनों का सांसद और विधायक ने उद्घाटन किया और विस्थापित परिवारों को मकान की चाभी भी सौंपी.
विस्थापितों को नए मकान की चाभी सौंपने के अलावा सांसद और विधायक ने प्रभावित ग्रामीणों, बच्चों, ग्राम प्रधानों एवं महिलाओं के बीच मुआवजा राशि, स्कूल बैग, टाई, साइकिल, पोशाक और मुआवजा राशि का भी वितरण किया. मौके पर सांसद ने कहा कि कोयला उत्खनन के साथ ही प्रभावित ग्रामीणों का ख्याल पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड एवं उत्खनन एवं परिवहन करने वाली कंपनी मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं को शत प्रतिशत मुहैया कराए. सांसद ने कहा कि कोल कंपनी ने विस्थापित एवं प्रभावित परिवारों को अबतक मिलने वाली सारी सुविधाएं मुहैया नहीं कराई है और इस पर प्रशासन का पूरा ध्यान है.
सांसद ने कहा कि सभी प्रभावित एवं विस्थापित परिवारों को स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया करनी होगी. वहीं, विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने कहा कि कोल कंपनी विस्थापित व प्रभावितों का पुरा ख्याल रखे और उन्हें सम्मान दे. विधायक ने कहा कि यदि कोल कंपनी किसी भी ग्रामीण के साथ व्यवहार खराब करती है तो यह समझा जाएगा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के साथ गलत व्यवहार किया गया है और इसका परिणाम भुगतना होगा. उन्होंने कोल कंपनी से विस्थापितों को मिलने वाली सारी सुविधाएं मुहैया कराने की अपील की.