पाकुड़: जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के हाथीमारा गांव के निकट कुंए से एक शव बरामद किया है. मामले की सूचना ग्रामीणों ने महेशपुर थाने को दी है. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए अस्पताल भेज दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह रायटोला गांव के कुछ बच्चो की नजर जब कुंए में तैरते शव पर पड़ी तो मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी गयी. सैंकड़ो ग्रामीण कुंए के पास शव की पहचान करने पहुंचे परंतु किसी ने पहचान नहीं कर पाया. मामले की जानकारी महेशपुर थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह सदलबल गांव पहुंचे और शव को बाहर निकाल कर उसे पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढे़ं- पहले किया हिरण के बच्चे का शिकार, फिर तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डाला, हुआ गिरफ्तार
मामले में थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को फेंक देने का मामला प्रतीत होता है. पोस्टमाटम रिपोर्ट आने पर कुछ विस्तार से बताया जा सकता है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है.