ETV Bharat / state

पाकुड़: डीडीसी ने निजी नर्सिंग होम संचालकों के साथ की बैठक, कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर हुई चर्चा - संक्रमितों की संख्या में हो रही वृद्धि

पाकुड़ में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. पॉजिटिव मरीजों को समुचित इलाज मुहैया कराने को लेकर डीडीसी अनमोल कुमार सिंह ने निजी नर्सिंग होम चलाने वाले संचालकों के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आपात स्थिति में बेहतर सुविधा मुहैया कराने, बेड की कमी होने पर निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराने को लेकर संचालकों के साथ चर्चा हुई.

DDC holds meeting with private nursing home operators in pakur
बैठक
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 11:02 PM IST

पाकुड़: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए पॉजिटिव मरीजों को समुचित इलाज मुहैया कराने को लेकर डीडीसी अनमोल कुमार सिंह ने निजी नर्सिंग होम चलाने वाले संचालकों के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आपात स्थिति में बेहतर सुविधा मुहैया कराने, बेड की कमी होने पर निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराने को लेकर संचालकों के साथ चर्चा हुई.

इसे भी पढे़ं: पाकुड़ः सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं अधिकारी

बैठक में डीडीसी ने सभी नर्सिंग होम संचालकों को नर्सिंग होम ने कुल बेड की संख्या के 10 से 25 प्रतिशत बेड सुरक्षित रखने, मरीजों को आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की सुविधा देने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि कोरोना मरीजो के इलाज के एवज में निर्धारित दर पर शर्तो के साथ भुगतान भी विभाग की ओर से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए एक टीम का गठन किया जाएगा, ताकि इसकी निगरानी समय समय पर हो सके. डीडीसी ने सभी नर्सिंग होम संचालकों को इन्फेक्शन प्रिवेंशन एवं कंट्रोल मानक मार्गदर्शिका का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. मौके पर सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान मौजूद थे.

पाकुड़: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए पॉजिटिव मरीजों को समुचित इलाज मुहैया कराने को लेकर डीडीसी अनमोल कुमार सिंह ने निजी नर्सिंग होम चलाने वाले संचालकों के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आपात स्थिति में बेहतर सुविधा मुहैया कराने, बेड की कमी होने पर निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराने को लेकर संचालकों के साथ चर्चा हुई.

इसे भी पढे़ं: पाकुड़ः सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं अधिकारी

बैठक में डीडीसी ने सभी नर्सिंग होम संचालकों को नर्सिंग होम ने कुल बेड की संख्या के 10 से 25 प्रतिशत बेड सुरक्षित रखने, मरीजों को आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की सुविधा देने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि कोरोना मरीजो के इलाज के एवज में निर्धारित दर पर शर्तो के साथ भुगतान भी विभाग की ओर से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए एक टीम का गठन किया जाएगा, ताकि इसकी निगरानी समय समय पर हो सके. डीडीसी ने सभी नर्सिंग होम संचालकों को इन्फेक्शन प्रिवेंशन एवं कंट्रोल मानक मार्गदर्शिका का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. मौके पर सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.