पाकुड़: जिले के सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाको में हुए जलजमाव से परेशान किसानो एवं ग्रामीणों का हालचाल जानने डीसी कुलदीप चौधरी अधिकारियो की टीम के साथ पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों को सुविधा मुहैया करने की बात कही है.
जलजमाव से फसलों की हुई क्षति
डीसी ने सदर प्रखंड के इलामी, रामचंद्रपुर, बेलडांगा आदि गांवों में हुए जलजमाव से फसलों की हुई क्षति के अलावे लोगों के समक्ष उत्पन्न आवागमन की समस्याओं की जानकारी ली और मौजूद प्रभावित लोगों से बातचीत भी की. डीसी ने एसडीओ को जानमाल के हुए क्षति के नुकसान को लेकर सर्वेक्षण कर रिपोर्ट समर्पित करने, जिला आपूर्ति पदाधिकारी को प्रभावित लोगो के बीच राशन सामग्री का वितरण करने एवं सिविल सर्जन को जलजमाव से फैलने वाली बिमारियों की रोकथाम को लेकर छिड़काव कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के उपरांत डीसी ने बताया कि डीडीसी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है. गठित टीम की तरफ से रिपोर्ट समर्पित की जाएगी और उसके बाद प्रभावित किसानों और ग्रामीणों को सरकारी सहायता मुहैया कराने के लिए आवश्यक कदम भी उठाए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-बोकारोः भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित, बेरमो उपचुनाव को लेकर बनाई रणनीति
कई इलाकों में जलजमाव
बता दें कि पाकुड़ जिले में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव तो कही नदी एवं पहाड़ों का पानी निचले इलाकों में घुस गया है, जिससे किसानों का फसल का नुकसान हुआ है. वहीं एक गांव से दूसरे गांव का संपर्क कट गया है.