पाकुड़: कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान किया है. पूरे राज्य में पुलिस समय- समय पर चेकिंग कर रही है कि लोग घरों से बाहर बेवजह न निकलें. इसी कड़ी में पाकुड़ में ग्रामीण के इलाकों में लॉकडाउन का पालन हो रहा है या नहीं, इसी को जानने के लिए जिला प्रशासन पाकुड़ के ग्रामीण इलाकों में पहुंचा और डीसी समेत अन्य अफसरों ने हालात का जायजा लिया. इस दौरान डीसी, एसपी ने लोगों को बेवजह घरों से न निकलने की सलाह दी.
ये भी पढ़े- शादी में भेंट स्वरूप दिया मास्क और सेनेटाइजर, रामगढ़ में दिए गए अनोखे गिफ्ट
कई लोग बेवजह घूमते हुए पाए गए
इस दौरान सदर प्रखंड के इशाकपुर, इलामी, नवादा, रहसपुर समेत कई गांव के लोग बेवजह घूमते, मास्क न पहनते, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल न रखते, बंद के बावजूद दुकानों का संचालन करते पाए गए. डीसी ने कई लोगों से पूछताछ की और कई वाहन चालकों के चालान काटने का निर्देश दिए.
पुलिस ने कई लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने लॉकडाउन का उलंघन करने के मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. जिसके खिलाफ मुफसिल थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई. इधर डीसी, एसपी ने ग्रामीणों को बेवजह घरों ने नहीं निकलने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.
निरीक्षण में डीडीसी अनमोल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन कुमार, अंचलाधिकारी आलोक वरण केशरी, अंचल निरीक्षक राजेश कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक और पुलिस दलबल शामिल थे.