पाकुड़: जिले के 1108 पोलियो बूथों पर शून्य से पांच वर्ष आयु के बच्चों को दो बूंद खुराक पिलाई गई. आज से चलने वाले तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन डीसी कुलदीप चौधरी ने पुराना सदर अस्पताल में किया.
इसे भी पढ़ें- वैक्सीनेशन के लिए 18 हजार स्वास्थ्यकर्मियों के डेटाबेस की तैयारी, प्रशासन अलर्ट
लक्षित बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का निर्णय
डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि राज्य के पाकुड़ और साहिबगंज जिले में विशेष पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. इस बार प्रशासन ने शत प्रतिशत लक्षित बच्चों को दो बूंद पोलियो खुराक पिलाने का निर्णय लिया है. जिले में शून्य से पांच वर्ष आयु के 1 लाख 87 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जानी है. डीसी ने कहा कि इस बार तीन दिनों तक चलने वाले विशेष पल्स पोलियो अभियान की मॉनिटरिंग के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है ताकि लापरवाही न हो सके.