पाकुड़: कोरोना वैक्सीन को लेकर डीसी कुलदीप चौधरी ने समाहरणालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौतम ने दी.
मौके पर जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौतम ने बताया कि कोरोना वैक्सीन आने से पहले स्टोरेज के लिए उपयुक्त स्थान और बिजली की व्यवस्था को लेकर सिविल सर्जन से आवश्यक निर्देश लिया गया. सिविल सर्जन को बताया गया कि राज्य मुख्यालय से एक प्रपत्र दिया गया है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, अधिकारियों और चिकित्सकों का एक डेटाबेस तैयार कर उसे राज्य को भेजा जाना है. इस डेटाबेस को तीन दिन के अंदर तैयार करने का निर्देश डीसी ने दिया है.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: मिशन शक्ति अभियान के तहत विकास भवन में वर्कशॉप का आयोजन
जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन आने के बाद सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों और कर्मियों को वैक्सीन देना है. बैठक में डीसी ने मौजूद सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को नन इलेक्ट्रॉनिक आईएलआर की संख्या और क्षमता का आकलन करने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, दीपक कुमार के अलावा महेशपुर, पाकुड़िया, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा और पाकुड़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे.