पाकुड़: झारखंड में चार कोरोना वायरस मरीजों के पाए जाने के बाद जहां शासन और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है तो जिले के कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर कोरोना बिमारी को हराने और भगाने की मुहिम में खलल डालने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों को अंदाजा तक नहीं है कि यह कितना घातक हो सकता है.
ये भी पढ़ें-कोरोना संकट: BJP ने कहा- गरीबों तक नहीं जा रहा राशन, केंद्र ने भेजा है 3 महीने का अनाज
कोरोना को हराने और भगाने की मुहिम में न केवल शासन-प्रशासन बल्कि देश का हर जिम्मेवार नागरिक तनमन और धन के साथ जुड़ा हुआ है. लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही की वजह से चलाए जा रहे अभियान को नुकसान होने का भी अब डर सताने लगा है. प्रधानमंत्री जनधन योजना की राशि निकालने के दौरान खाताधारियों की लापरवाही जिले में कोरोना को पैर पसारने में मदद पहुंचाने जैसा काम कर रहा है.
यह तो गनीमत है कि झारखंड के पाकुड़ जिले में एक भी कोरोना संक्रमण के शिकार लोग नहीं मिले हैं, क्योंकि अबतक शासन प्रशासन के साथ-साथ जिलेवासी भी न केवल लॉकडाउन का अनुपालन कर रहे हैं बल्कि सोशल डिस्टेंस भी बनाए रख रहे हैं लेकिन आज शासन और प्रशासन की जारी मेहनत को कुछ लोगों के कारण परेशानी भी उठानी पड़ी. वहीं, सूचना मिलते ही डीसी कुलदीप चौधरी ने अधिकारियों की टीम को जिला मुख्यालय के वैसे बैंक की शाखाओं पर भेजा जहां राशि निकालने के लिए सैकड़ो लोग पहुंचे, जहां लोग सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रख रहे.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के खातेधारियों को बैंक खाते में सरकार की भेजी गई राशि की सूचना मिली थी और लोग अपने बाल बच्चे के साथ राशि की निकासी करने बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक, वनांचल बैंक सहित बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचे थे. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखे बिना एक दूसरे से सट कर अपनी बारी का इंतजार करते रहे. बैंक के कुछ कर्मियों ने खाताधारियों को समझाने का प्रयास किया पर उनकी एक नहीं सुनी गयी. कई ऐसी महिलाएं तो बिना मास्क लगाए और सैनिटाइजर का उपयोग किए ही घंटों लाइन में खड़ी रही.