ETV Bharat / state

हथियार के बल पर अपराधियों ने योजना स्थल से किया मुंशी का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

पाकुड़ अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के मालीपाड़ा गांव में एक योजना स्थल से ठेकेदार के मुंशी को अपराधियों ने हथियार के बल पर अगवा कर लिया. योजना स्थल बालको नाला के निकट ठेकेदार के मुंशी राम नरेश भगत अन्य कर्मियों के साथ योजना स्थल पर बनाए गए अस्थायी मकान में सो रहे थे कि रात्रि के लगभग 12.30 बजे तीन नकाबपोश अपराधी पहुंचे और हथियार के बल पर राम नरेश भगत को अगवा कर लिया.

Criminals kidnap Munshi in pakur
मुंशी का अपहरण
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 9:17 PM IST

पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के मालीपाड़ा गांव में एक योजना स्थल से ठेकेदार के मुंशी को अपराधियों ने हथियार के बल पर अगवा कर लिया. आज अपहृत राम नरेश भगत के परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दी है. शिकायत मिलने के बाद अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस सक्रिय हो गयी है.

देखिए पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक, योजना स्थल बालको नाला के निकट ठेकेदार के मुंशी राम नरेश भगत अन्य कर्मियों के साथ योजना स्थल पर बनाए गए अस्थायी मकान में सो रहे थे कि रात्रि के लगभग 12.30 बजे तीन नकाबपोश अपराधी पहुंचे और हथियार के बल पर राम नरेश भगत को अगवा कर लिया. इस दौरान वहां मौजूद जेसीबी चालक का मोबाइल भी छिनकर अपने साथ ले गए. मामले की जानकारी योजना के ठेकेदार नारायण भगत को शनिवार की सुबह कर्मियों द्वारा दी गयी.

इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थानेदार सदलबल अपराधियों की धर पकड़ और अगवा किए गए भगत की सकुशल बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू कर दिए हैं. पुलिस निरीक्षक सह थानेदार द्वारा योजना स्थल पहुंचकर अन्य कर्मियों और ग्रामीणों से भी पूछताछ की.

ये भी पढे़ं: बीजेपी करेगी जन जागरण अभियान की शुरुआत, लोगों तक पहुंचाएगी CAA की जानकारी

जानकारी के अनुसार, अमड़ापाड़ा प्रखंड के डुमरचीर पंचायत के मालीपाड़ा गांव में बालको नाला पर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा 50 लाख रुपए की राशि से पुल का निर्माण शुरू कराया गया है. इस योजना के संवेदक नारायण प्रसाद भगत बनाए गए हैं.

पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के मालीपाड़ा गांव में एक योजना स्थल से ठेकेदार के मुंशी को अपराधियों ने हथियार के बल पर अगवा कर लिया. आज अपहृत राम नरेश भगत के परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दी है. शिकायत मिलने के बाद अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस सक्रिय हो गयी है.

देखिए पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक, योजना स्थल बालको नाला के निकट ठेकेदार के मुंशी राम नरेश भगत अन्य कर्मियों के साथ योजना स्थल पर बनाए गए अस्थायी मकान में सो रहे थे कि रात्रि के लगभग 12.30 बजे तीन नकाबपोश अपराधी पहुंचे और हथियार के बल पर राम नरेश भगत को अगवा कर लिया. इस दौरान वहां मौजूद जेसीबी चालक का मोबाइल भी छिनकर अपने साथ ले गए. मामले की जानकारी योजना के ठेकेदार नारायण भगत को शनिवार की सुबह कर्मियों द्वारा दी गयी.

इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थानेदार सदलबल अपराधियों की धर पकड़ और अगवा किए गए भगत की सकुशल बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू कर दिए हैं. पुलिस निरीक्षक सह थानेदार द्वारा योजना स्थल पहुंचकर अन्य कर्मियों और ग्रामीणों से भी पूछताछ की.

ये भी पढे़ं: बीजेपी करेगी जन जागरण अभियान की शुरुआत, लोगों तक पहुंचाएगी CAA की जानकारी

जानकारी के अनुसार, अमड़ापाड़ा प्रखंड के डुमरचीर पंचायत के मालीपाड़ा गांव में बालको नाला पर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा 50 लाख रुपए की राशि से पुल का निर्माण शुरू कराया गया है. इस योजना के संवेदक नारायण प्रसाद भगत बनाए गए हैं.

Intro:पाकुड़ : जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के मालीपाड़ा गांव के एक योजना स्थल से ठेकेदार के मुंशी को अपराधियो द्वारा हथियार के बल पर अगवा कर लिया है। घटना बिते शुक्रवार की रात्रि के लगभग 12.30 बजे की है। आज देर संध्या को अपहृत रामनरेश भगत के परिजनो ने थाने में लिखित शिकायत दिया है। शिकायत मिलने के बाद अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस सक्रिय हो गयी है।Body:प्राप्त जानकारी के मुताबिक योजना स्थल बालको नाला के निकट ठेकेदार के मुंशी रामनरेश भगत अन्य कर्मियो के साथ योजना स्थल पर बनाये गये अस्थायी मकान में सो रहे थे कि रात्रि के लगभग 12.30 बजे तीन नकाबपोश अपराधी पहुंचे और हथियार के बल पर रामनरेश भगत को अगवा कर लिया। इस दौरान वहां मौजूद जेसीबी चालक का मोबाइल भी छिनकर अपने साथ ले गये। मामले की जानकारी योजना के ठेकेदार नारायण भगत को शनिवार की सुबह कर्मियो द्वारा दी गयी।
इधर मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थानेदार सदलबल अपराधियो की धर पकड़ एवं अगवा किये गये श्री भगत की सकुशल बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू की। पुलिस निरीक्षक सह थानेदार द्वारा योजना स्थल पहुंचकर अन्य कर्मियो एवं गांव के ग्रामीणो से भी पुछताछ की
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमड़ापाड़ा प्रखण्ड के डुमरचीर पंचायत के मालीपाड़ा गांव में बालको नाला पर ग्रामीण विकास विकास विशेष प्रमंडल द्वारा 50 लाख रूपये की राशि से पुल का निर्माण शुरू कराया गया है। इस योजना के संवेदक नारायण प्रसाद भगत बनाये गये है।
बिते शुक्रवार की रात्रि को संवेदक के मुंशी रामनरेश भगत के अलावे जेसीबी चालक एवं अन्य कर्मी योजना स्थल पर ही बनाये गये अस्थायी मकान में सो रहे थे कि रात्री के लगभग 12.30 बजे नकाबपोश अपराधी पहुंचे और रामनरेश भगत को अगवा कर लिया।
Conclusion:इस मामले में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमड़ापाड़ा सुरेंद्र रविदास ने बताया कि अपहृत रामनरेश भगत के परिजन द्वारा लिखित शिकायत की गयी और पुलिस संभावित ठिकानो पर छापेमारी कर रही है। उन्होने बताया कि जल्द रामनरेश को अपहरणकर्ताओ के चंगुल से मुक्त करा लिया जायेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.