पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के मालीपाड़ा गांव में एक योजना स्थल से ठेकेदार के मुंशी को अपराधियों ने हथियार के बल पर अगवा कर लिया. आज अपहृत राम नरेश भगत के परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दी है. शिकायत मिलने के बाद अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस सक्रिय हो गयी है.
जानकारी के मुताबिक, योजना स्थल बालको नाला के निकट ठेकेदार के मुंशी राम नरेश भगत अन्य कर्मियों के साथ योजना स्थल पर बनाए गए अस्थायी मकान में सो रहे थे कि रात्रि के लगभग 12.30 बजे तीन नकाबपोश अपराधी पहुंचे और हथियार के बल पर राम नरेश भगत को अगवा कर लिया. इस दौरान वहां मौजूद जेसीबी चालक का मोबाइल भी छिनकर अपने साथ ले गए. मामले की जानकारी योजना के ठेकेदार नारायण भगत को शनिवार की सुबह कर्मियों द्वारा दी गयी.
इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थानेदार सदलबल अपराधियों की धर पकड़ और अगवा किए गए भगत की सकुशल बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू कर दिए हैं. पुलिस निरीक्षक सह थानेदार द्वारा योजना स्थल पहुंचकर अन्य कर्मियों और ग्रामीणों से भी पूछताछ की.
ये भी पढे़ं: बीजेपी करेगी जन जागरण अभियान की शुरुआत, लोगों तक पहुंचाएगी CAA की जानकारी
जानकारी के अनुसार, अमड़ापाड़ा प्रखंड के डुमरचीर पंचायत के मालीपाड़ा गांव में बालको नाला पर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा 50 लाख रुपए की राशि से पुल का निर्माण शुरू कराया गया है. इस योजना के संवेदक नारायण प्रसाद भगत बनाए गए हैं.