ETV Bharat / state

Crime News Pakur: पाकुड़ में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, चोरी की पांच बाइक बरामद - पाकुड़ नगर थाना

पाकुड़ में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस ने गिरोह में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी की पांच बाइक भी जब्त कर ली है.

http://10.10.50.75//jharkhand/09-July-2023/jh-pak-01-giroh-bike-pkg-10024_09072023163744_0907f_1688900864_193.jpg
Interstate Bike Thief Gang Arrested In Pakur
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 6:45 PM IST

पाकुड़: पाकुड़ पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. यह जानकारी डीएसपी बीएन प्रसाद ने रविवार को नगर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. इस मौके पर डीएसपी बीएन प्रसाद ने बताया कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी की बाइक लेकर अपराधी भाग रहा है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच अभियान शुरू किया. जिसमे पुलिस को यह सफलता मिली.

ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावः झारखंड के सीमावर्ती जिलों में अलर्ट

जांच के दौरान पहले दो आरोपियों की हुई गिरफ्तारीः जांच के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे. यह देख पुलिस जवानों और पदाधिकारियों ने दोनों को खदेड़ कर धर दबोचा. जांच के क्रम में बाइक चोरी की मिली. पुलिस ने पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने अपना नाम सूरज कुमार और कुलदीप मंडल बताया. पुलिसिया पूछताछ में सूरज ने बताया कि वह अपने साथी सागर मंडल, हर्ष आनंद और देवाशीष दुबे के साथ मिलकर चोरी की बाइक पश्चिम बंगाल सहित अन्य स्थानों में ले जाकर बेच देता था. डीएसपी ने बताया कि दोनों युवक हिरणपुर प्रखंड के जमुना साहा के पास एक बाइक बेचने जा रहे थे. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को चोरी की बाइक के साथ धर दबोचा. वहीं दोनों आरोपियों की निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बाकी की चोरी की बाइक बरामद की गई.

पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर छापेमारी में जुटीः डीएसपी ने बताया कि धराए बाइक चोर में से पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के राजपाड़ा निवासी देवाशीष दुबे, शहरकोल निवासी सागर मंडल, कुलदीप मंडल के अलावे गोड्डा जिले के दिग्घी सिवानपुर निवासी हर्ष आनंद, साहिबगंज जिले के अंगूठियां निवासी जमुना साहा, बिहार राज्य के मुंगेर जिले के इटवा निवासी सूरज कुमार शामिल है. डीएसपी ने बताया कि हर्ष आनंद नगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर स्थित राजापोखर के निकट किराए के मकान में रहता था. जबकि सूरज कुमार छोटी अलीगंज मोहल्ले में रहता था. डीएसपी ने बताया कि पुलिस छापेमारी कर रही है और जल्द ही गिरोह के अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की जाएगी.

पाकुड़: पाकुड़ पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. यह जानकारी डीएसपी बीएन प्रसाद ने रविवार को नगर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. इस मौके पर डीएसपी बीएन प्रसाद ने बताया कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी की बाइक लेकर अपराधी भाग रहा है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच अभियान शुरू किया. जिसमे पुलिस को यह सफलता मिली.

ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावः झारखंड के सीमावर्ती जिलों में अलर्ट

जांच के दौरान पहले दो आरोपियों की हुई गिरफ्तारीः जांच के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे. यह देख पुलिस जवानों और पदाधिकारियों ने दोनों को खदेड़ कर धर दबोचा. जांच के क्रम में बाइक चोरी की मिली. पुलिस ने पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने अपना नाम सूरज कुमार और कुलदीप मंडल बताया. पुलिसिया पूछताछ में सूरज ने बताया कि वह अपने साथी सागर मंडल, हर्ष आनंद और देवाशीष दुबे के साथ मिलकर चोरी की बाइक पश्चिम बंगाल सहित अन्य स्थानों में ले जाकर बेच देता था. डीएसपी ने बताया कि दोनों युवक हिरणपुर प्रखंड के जमुना साहा के पास एक बाइक बेचने जा रहे थे. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को चोरी की बाइक के साथ धर दबोचा. वहीं दोनों आरोपियों की निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बाकी की चोरी की बाइक बरामद की गई.

पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर छापेमारी में जुटीः डीएसपी ने बताया कि धराए बाइक चोर में से पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के राजपाड़ा निवासी देवाशीष दुबे, शहरकोल निवासी सागर मंडल, कुलदीप मंडल के अलावे गोड्डा जिले के दिग्घी सिवानपुर निवासी हर्ष आनंद, साहिबगंज जिले के अंगूठियां निवासी जमुना साहा, बिहार राज्य के मुंगेर जिले के इटवा निवासी सूरज कुमार शामिल है. डीएसपी ने बताया कि हर्ष आनंद नगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर स्थित राजापोखर के निकट किराए के मकान में रहता था. जबकि सूरज कुमार छोटी अलीगंज मोहल्ले में रहता था. डीएसपी ने बताया कि पुलिस छापेमारी कर रही है और जल्द ही गिरोह के अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.