ETV Bharat / state

Crime News Pakur: गैंगरेप पीड़िता के फ्रेंड की सरगर्मी से तलाश कर रही पुलिस, मोबाइल स्वीच ऑफ कर फरार है कथित प्रेमी - Pakur News

पाकुड़ में युवती से गैंगरेप मामले में पुलिस अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. हालांकि पुलिस पीड़िता के कथित प्रेमी की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस को आशंका है कि कांड में कथित प्रेमी की महत्वपूर्ण भूमिका है. वहीं कथित प्रेमी फरार है और उसका मोबाइल फोन बंद है.

http://10.10.50.75//jharkhand/25-July-2023/jh-pak-02-talash-photo-dry-10024_25072023161057_2507f_1690281657_753.jpg
Police Could Not Arrest Any Accused In Gangrape
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 5:51 PM IST

पाकुड़ : जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में एक 28 वर्षीय युवती के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद से उसका कथित प्रेमी फरार है. साथ ही उसने अपना मोबाइल फोन अब तक स्वीच ऑफ कर रखा है. वहीं पाकुड़ पुलिस सरगर्मी से कथित प्रेमी का तलाश कर रही है. पुलिस को यह आशंका है कि इस सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका पीड़िता के कथित प्रेमी ही है. हालांकि इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है.

ये भी पढ़ें-Crime News Pakur: फ्रेंड के साथ घूमने पहुंची युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता का कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिसः पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के अलावा अन्य कई थानों की पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर सुराग ढूंढ रही है.पाकुड़ पुलिस पीड़िता का मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल निकाल कर छानबीन कर रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पीड़िता महेशपुर प्रखंड से अमड़ापाड़ा आने से पहले किन-किन नंबरों पर बात की है. सबसे ज्यादा किस नंबर पर बात करती थी. हालांकि पुलिस घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी न तो किसी को हिरासत में लिया है और न ही किसी की गिरफ्तारी हो पाई है. पुलिस का दावा है कि कथित प्रेमी की पहचान कर ली गई है, वह अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर फरार हो गया है. वहीं इस मामले में एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है. जल्द अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

दिल्ली से महेशपुर अपने रिश्तेदार के यहां युवती आयी थीः बता दें कि 28 वर्षीय एक युवती अपने रिश्तेदार के यहां महेशपुर प्रखंड दिल्ली से आयी थी और मोबाइल पर महीनों से एक अनजान व्यक्ति से बात करती थी. उस कथित प्रेमी के साथ रविवार को युवती अमड़ापाड़ा घूमने गई थी और उसके बाद 10-12 अज्ञात युवक युवती को अपना साथ उठा ले गए और सुनसान स्थान पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

पीड़िता के बयान पर केस दर्ज, पुलिस कथित प्रेमी की कर रही तलाशः घटना के बाद पीड़िता के फर्द बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है, लेकिन पुलिस ने जब उसके कथित प्रेमी का नाम पूछा तो युवती ने बताया कि वह सिर्फ छह माह से मोबाइल के माध्यम से उससे बात करती थी, लेकिन उसे उसका नाम तक नहीं मालूम है. पीड़िता द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक घटना को अंजाम देने के पूर्व उसके कथित प्रेमी के साथ युवकों ने मारपीट की थी. पुलिस तभी से आशंका जताने लगी कथित प्रेमी के साथ मारपीट हुई और युवती को जब अपराधी उठा ले गए तो उस युवक ने अब तक थाने को न तो किसी तरह घटना की सूचना दी और न ही किसी तरह संपर्क करने का प्रयास किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब उस युवक की पहचान कर उसे हिरासत में लेने पुलिस पहुंची तो कथित प्रेमी फरार था और उसका मोबाइल फोन स्वीच ऑफ था.

पाकुड़ : जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में एक 28 वर्षीय युवती के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद से उसका कथित प्रेमी फरार है. साथ ही उसने अपना मोबाइल फोन अब तक स्वीच ऑफ कर रखा है. वहीं पाकुड़ पुलिस सरगर्मी से कथित प्रेमी का तलाश कर रही है. पुलिस को यह आशंका है कि इस सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका पीड़िता के कथित प्रेमी ही है. हालांकि इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है.

ये भी पढ़ें-Crime News Pakur: फ्रेंड के साथ घूमने पहुंची युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता का कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिसः पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के अलावा अन्य कई थानों की पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर सुराग ढूंढ रही है.पाकुड़ पुलिस पीड़िता का मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल निकाल कर छानबीन कर रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पीड़िता महेशपुर प्रखंड से अमड़ापाड़ा आने से पहले किन-किन नंबरों पर बात की है. सबसे ज्यादा किस नंबर पर बात करती थी. हालांकि पुलिस घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी न तो किसी को हिरासत में लिया है और न ही किसी की गिरफ्तारी हो पाई है. पुलिस का दावा है कि कथित प्रेमी की पहचान कर ली गई है, वह अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर फरार हो गया है. वहीं इस मामले में एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है. जल्द अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

दिल्ली से महेशपुर अपने रिश्तेदार के यहां युवती आयी थीः बता दें कि 28 वर्षीय एक युवती अपने रिश्तेदार के यहां महेशपुर प्रखंड दिल्ली से आयी थी और मोबाइल पर महीनों से एक अनजान व्यक्ति से बात करती थी. उस कथित प्रेमी के साथ रविवार को युवती अमड़ापाड़ा घूमने गई थी और उसके बाद 10-12 अज्ञात युवक युवती को अपना साथ उठा ले गए और सुनसान स्थान पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

पीड़िता के बयान पर केस दर्ज, पुलिस कथित प्रेमी की कर रही तलाशः घटना के बाद पीड़िता के फर्द बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है, लेकिन पुलिस ने जब उसके कथित प्रेमी का नाम पूछा तो युवती ने बताया कि वह सिर्फ छह माह से मोबाइल के माध्यम से उससे बात करती थी, लेकिन उसे उसका नाम तक नहीं मालूम है. पीड़िता द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक घटना को अंजाम देने के पूर्व उसके कथित प्रेमी के साथ युवकों ने मारपीट की थी. पुलिस तभी से आशंका जताने लगी कथित प्रेमी के साथ मारपीट हुई और युवती को जब अपराधी उठा ले गए तो उस युवक ने अब तक थाने को न तो किसी तरह घटना की सूचना दी और न ही किसी तरह संपर्क करने का प्रयास किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब उस युवक की पहचान कर उसे हिरासत में लेने पुलिस पहुंची तो कथित प्रेमी फरार था और उसका मोबाइल फोन स्वीच ऑफ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.