पाकुड़: पारिवारिक विवाद से तंग आकर एक महिला ने अपने तीन बच्चे संग कूप में छलांग लगा दी. इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि दो बच्चे व महिला को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया है. ये घटना सदर प्रखंड के नवरोत्तमपुर गांव की है. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और कूप में डूबे बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन अब तक लोग बच्चे को ढूंढ नहीं पाये हैं.
इसे भी पढ़ें- एसएसएलएनटी कॉलेज में महिला प्रोफेसर ने की सुसाइड की कोशिश, प्रिंसिपल पर प्रताड़ना का आरोप
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तरुण रजवार एवं उनकी पत्नी ज्योत्सना देवी के बीच काफी दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था. इसी विवाद से तंग आकर ज्योत्सना खुदखुशी करने के लिए गांव में स्थित सिचाई कूप में अपने दो बेटे एवं एक पुत्री के साथ छलांग लगा दी. बच्चों के साथ महिला को कूप में छलांग लगाने के बाद खेत में काम कर रहे कुछ किसानों की नजर पड़ी. इसके बाद कई लोग महिला व बच्चों को बचाने के लिए उसमें कूद पड़े. इसमें किसी तरह एक बच्ची व बच्चा सहित महिला को बाहर निकाला जबकि एक साल के बच्चा की खोज की जा रही है. ग्रामीणों के मुताबिक कूप में ज्यादा पानी होने के कारण बच्चा गहरे पानी में चला गया है.
पारिवारिक विवाद में आत्महत्या का प्रयासः इस घटना को लेकर मुफसिल प्रभाग के पुलिस निरीक्षक उमा शंकर ने बताया कि ज्योत्सना का एक बच्चा काफी दिनों से बीमार है. आर्थिक तंगी के कारण वह ठीक से इलाज नहीं करा पा रहे थे और इसी बात को लेकर पारिवार में विवाद चल रहा था. इसी से परेशान होकर महिला ने अपने तीनों बच्चों के साथ खुदखुशी का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों की मदद से महिला और दो बच्चों को बचा लिया गया लेकिन एक बच्चे को अबतक ढूंढ नहीं पायी है. ग्रामीणों ने बताया कि कूप में बच्चे की तलाश जारी है.