पाकुड़: महिला को शादी का झांसा देकर एक मुखिया ने 6 साल तक उसका शोषण किया. इस बाबत महिला ने शिकायत दर्ज की, इसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यौन शोषण के आरोप में मुखिया को जेल दिया है.
इसे भी पढ़ें- Crime News Khunti: विधायक के भतीजे पर दुष्कर्म का आरोप, तोरपा पुलिस ने भेजा जेल
पाकुड़ में मुखिया गिरफ्तार हुआ है. इसको लेकर बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र की एक महिला की लिखित शिकायत पर पुलिस ने सदर प्रखंड के एक मुखिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ये जानकारी महिला थाना प्रभारी रितु रानी ने दी है.
महिला थाना प्रभारी ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र की एक महिला ने हिरानंदपुर पंचायत के मुखिया निपु कुमार सरदार व एक अन्य के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत की थी. मिली शिकायत पर थाना में कांड संख्या 7/23 व भारतीय दंड विधान की धारा 323, 354, 376, 420/34 के तहत निपु कुमार सरदार व एक अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. शिकायत के मुताबिक निपु कुमार सरदार शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ बीते 6 साल से उसका यौन शोषण करता रहा और जब वो मुखिया बन गया तो महिला से शादी करने से मना कर दिया. महिला थाना प्रभारी रितु रानी ने बताया कि निपु कुमार सरदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है.
वहीं मुखिया निपु कुमार सरदार ने बताया कि मेरे ऊपर लगाए गए तमाम आरोप निराधार हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व में वो होटल का संचालन किया करता था और जब मुखिया बना तो होटल छोड़ दिया. इसके बाद महिला ने मुझसे पैसे की डिमांड करने लगी और जब नहीं दिया तो झूठा आरोप लगाने लगी. मुखिया ने बताया कि महिला द्वारा परेशान किये जाने को लेकर पूर्व में नगर थाना में लिखित शिकायत भी उनके द्वारा दी गयी थी.