पाकुड़ : जिले के महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आजाद कॉलोनी में नुरोल होदा के मकान में नकली तेल और चायपत्ति बनाने का काम चल रहा था. इसका खुलासा बुधवार को महेशपुर पुलिस की छापेमारी में हुआ है. छापेमारी के वक्त मैरिको इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि और टाटा कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे. छापेमारी में नुरोल होदा के मकान में भारी मात्रा में टाटा और मैरिको कंपनी के नाम पर बेची जा रही नकली चायपत्ति, तेल के पैकेट, बोतल, रैपर सहित पैकिंग का सामान बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें-Crime News Pakur: पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में 53 मवेशी मुक्त, तस्कर फरार
कंपनी के प्रतिनिधि की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्जः महेशपुर थाना में कंपनी के जांचकर्ता रंजीत कुमार सिंह की लिखित शिकायत पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. हालांकि छापेमारी के दौरान नकली तेल और चाय बनाकर उसे बाजार में बेचने वाला कारोबारी पुलिस गिरफ्त में नहीं आया है. पुलिस को दी गई शिकायत पत्र में कंपनी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार सिंह ने उल्लेख किया है कि यह सूचना मिली थी कि आजाद कॉलोनी के नुरोल होदा के मकान में मैरिको इंडिया लिमिटेड और टाटा कंपनी के नाम से चायपत्ति और तेल को नकली रैपर और बोतल में भर का बेचा जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई. जिसमें भारी मात्रा में नकली सामान बरामद हुआ.
नकली सामान बनाने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस करेगी छापेमारीः वहीं इस मामले में महेशपुर के थाना प्रभारी आनंद पंडित ने बताया कि जब्त किए गए सभी सामान को कंपनी के प्रतिनिधियों ने थाने में जमा किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर नकली सामान बनाने वाले लोगों की धर- पकड़ के लिए छापेमारी करेगी.