पाकुड़: जिले के 70 हजार 328 वृद्ध महिला और पुरुषों को निशुल्क कोरोना का टीका दिया जाएगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. यह जानकारी डीसी कुलदीप चौधरी ने दी.
ये भी पढ़ें- झारखंड के 12 से अधिक IAS-IPS बने चुनाव पर्यवेक्षक, बंगाल सहित पांचों राज्यों में संपन्न करायेंगे विधानसभा चुनाव
35 वैक्सीनेशन केंद्र
डीसी ने बताया कि दूसरे फेज में जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है. जिसमें कुल 35 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि 10 वैक्सीनेशन केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य वर्तमान में चल रहा है और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त चिन्हित 25 वैक्सीनेशन केंद्र को क्रियाशील किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले के पांच निजी अस्पताल जो आयुष्मान भारत से पंजीकृत किए गए हैं. उस अस्पतालों में कोरोना का टीका उपलब्ध है. डीसी ने कहा कि 45 से 59 वर्ष आयु के वैसे व्यक्ति को भी निशुल्क टीका दिया जाएगा, जो गंभीर बीमारी से ग्रसित है. उस बीमारी से सम्बंधित प्रमाण पत्र दिखाना पड़ेगा. वहीं, एसपी मणिलाल मंडल ने कहा कि सभी वैक्सिनेशन केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.