पाकुड़: जिला में इन दिनों संवेदक से पांच लाख रुपये रंगदारी मुखिया की ओर से मांगे जाने का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. संवेदक ने जहां मुखिया के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज की है तो वहीं मुखिया ने भी संवेदक के खिलाफ एसटीएससी थाने में लिखित शिकायत की है.
संवेदक ने कराया मुकदमा दर्ज
मामले में जब नगर परिषद के टोल टैक्स वसूली का ठेका के लिए संवेदक शंभू नंदन प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गोकुलपुर मुख्य सड़क किनारे शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों से नगर परिषद का टोल टैक्स चेकनाका लगाकर उठाया जाता है. हाल के दिनों में उसे कुछ लोगों की ओर से बंद करा दिया गया. उसके बाद शहरकोल पंचायत की मुखिया चित्रलेखा गौंड ने मुझे बुलाया और चेकनाका चालू कराने और किसी प्रकार का बाधा उत्पन्न नहीं होने के लिए पांच लाख रुपये की मांग की. संवेदक ने बताया इस मामले की लिखित शिकायत नगर थाना सहित जिला के कई वरीय अधिकारियों को दी गई है. मामले की शिकायत की गई तो मुखिया अपने बचाव के लिए मेरे खिलाफ षडयंत्र रच कर मुझे झूठे आरोप में फंसाना चाह रही है.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग BSF सेंटर के जवानों ने कोरोना काल में किया बेहतर कार्य, पदाधिकारी ने कहा- यही है इनकी पहचान
मुखिया ने आरोपों को बताया गलत
वहीं अपने उपर लगाए गए आरोप को लेकर मुखिया चित्रलेखा गौंड ने कहा कि संवेदक शंभू नंदन को मेरे पति पूर्व में पांच लाख रुपये उधार में दिए थे और उनके निधन के बाद जब उधारी की रकम मांगी गई तो उन्होंने एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया ताकि राशि देने से बच सके. मुखिया ने कहा कि संवेदक से राशि मांगने पर नहीं देने की धमकी दी और गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
दोनों ओर से की गई शिकायत को लेकर जब नगर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव से पूछा गया तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. थानेदार ने इतना बताया कि संवेदक की ओर से एक लिखित शिकायत दी गई है और उसमें मुखिया सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज है और इसकी जांच पुलिस कर रही है.