पाकुड़: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के अलावे जिले की एकमात्र संचालित कोयला उत्खनन कंपनी बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड भी अपने स्तर से कोयला खदान में काम करने वाले कर्मियों का सैंपल संग्रह करा रही है. कंपनी के कराये जा रहे सैंपल संग्रह के दौरान अब तक पचुवाड़ा नाॅर्थ कोल ब्लाॅक साइडिंग में काम कर रहे 11 कर्मचारियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है. जिनमें से एक का इलाज पिछले दो दिन से कोविड मैनेजमेंट हाॅस्पिटल रिंची में चल रहा है. यह जानकारी बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड के जनसंपर्क पदाधिकारी संजय बेसरा ने दी है.
कर्मियों की कोरोना जांच
जानकारी के मुताबिक कोयला खदान में काम करने वाले कर्मियों का कोरोना जांच और सैंपल संग्रह धनबाद के एक निजी लैब में बीजीआर कंपनी करा रही थी. कंपनी ने 327 कर्मियों की कोरोना जांच कराने के साथ जमा किए गए सैंपल धनबाद भेजे गए. मिली जानकारी के अनुसार बीजीआर कंपनी के एक अधिकारी धनबाद से पचुवाड़ा नाॅर्थ कोल ब्लाॅक अमड़ापाड़ा आये थे और सबसे पहले इनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली थी. इलाज के लिए कंपनी के इस अधिकारी को धनबाद में ही भर्ती कराया गया. कंपनी के एक अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच और सैंपल संग्रह लेने का काम शुरू किया गया.
बता दें कि 14 अगस्त को एक कर्मचारी की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी थी, जिसे जिला प्रशासन ने कोविड-19 हेल्थ सेंटर रिंची में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं, मंगलवार को 10 अन्य कर्मी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें कंपनी के अपने पचुवाड़ा कैंप में रखा गया है.
ये भी देखें- कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का बयान, कहा- झारखंड में श्वेत क्रांति लाने के लिए हैं संकल्पित
कोरोना जांच के लिए सैंपल संग्रह
बीजीआर के जनसंपर्क पदाधिकारी संजय बेसरा ने बताया कि पाए गए 10 कोरोना पाॅजिटिव कर्मियों का रिपीट टेस्ट के लिए धनबाद सैंपल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि कंपनी में कार्यरत सभी कर्मियों और अधिकारियों का कोरोना जांच के लिए सैंपल संग्रह किया जा रहा है.