पाकुड़ः आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर संथाल परगना में भाजपा का जोहार जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार को पाकुड़ पहुंचा. जिले के लिट्टीपाड़ा क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
संथाल से तीन मुख्यमंत्री फिर भी क्षेत्र उपेक्षित
जन आशीर्वाद रैली में जनता को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि संथाल ने झारखंड को तीन मुख्यमंत्री दिए बाबूलाल मरांडी, शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन. इसके बावजूद इस क्षेत्र की जनता उपेक्षित महसूस करती है क्योंकि क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि पांच साल पहले जो भी सरकारें बनीं उनकी नीयत साफ नहीं थी. पार्टियों ने लोगों को गुमराह कर के सिर्फ उनका वोट लिया और उनपर ध्यान नहीं दिया. क्षेत्र में रहने वाले पहाड़िया समाज के लोग उपेक्षित जीवन जीने को मजबूर थे.
यह भी पढ़ें- बीजेपी खेमे में मैराथन बैठकों का दौर, नगर निकाय प्रमुखों के साथ हुई मीटिंग
भाजपा सरकार ने लाया असल बदलाव
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि इस सरकार ने राज्य की जनता के जीवन में असल बदलाव लाने का काम किया है. रघुवर ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हर तबके के लिए विकास कार्य किये गए हैं. झारखंड भारत सरकार के योजनाओं का लॉन्चिंग पैड रहा है. झारखंड सरकार ने संथाल परगना में रहने वाले पहाड़िया समाज के लोगों के लिए घर-घर 35 केजी चावल पहुंचना का योजना चलाया है. साहिबगंज में इस समाज के युवकों का पहाड़िया बटालियन बनाकर पुलिस की नौकरी में शामिल कर के मुख्यधारा में लाया जा रहा है.
गरीब भी गरिमा के साथ जिए
विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर संथाल परगना में चल रहे जन आशीर्वाद योजना में मुख्यमंत्री ने लोगों से अबकी बार 65 पार का नारा बुलंद करते हुए भाजपा को आशीर्वाद देने को कहा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गरीबी देख कर उनका खून खौल जाता है. भाजपा कि डबल इंजन सरकार क्षेत्र की जनता के विकास के लिए तत्पर है. रघुवर ने लोगों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि सरकार पहाड़ पर भी पाइपलाईन से पहुंचा रही है. राज्य के प्रत्येक गांव में दिवाली तक स्ट्रीट लाईट पहुंचाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 2 लाख 17 हजार सखी मंडल चलाया जा रहा है, जिससे महिलाओं को शसक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. रेडी टू इट योजना को भी सखी मंडल के महिलाओं को सौंपा गया है ताकि इस योजना के लिए आने वाले 500 करोड़ किसी भा ठेकेदार या बिचौलिए के जेब में नहीं जाए.
यह भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: लातेहार विधानसभा क्षेत्र की जनता का मेनिफेस्टो
सीएम ने बताया कि उनका लक्ष्य क्षेत्र से गरीबी दूर करना है. सरकार की आयुष्मान भारत योजना से गरीब लोगों के लिए 5-5 लाख का हेल्थ कार्ड बना है, जिससे हर गरीब बड़े-बड़े अस्पतालों में इलाज करा सकता है. मुख्यमंत्री सुकन्या योजना और कन्यादान योजना के तहत बच्ची के जन्म से लेकर शादी तक 70,000 रुपया दिया जाएगा. सरकार गर्भवती महिलाओं को 6,000 रुपये देती है ताकि कुपोषण दूर होगा.