ETV Bharat / state

पाकुड़: नगर परिषद सफाई कर्मियों ने नाजिर पर लगाया सेवा शुल्क मांगने का आरोप, साफ -सफाई का काम ठप - नाजिर के खिलाफ नारेबाजी

पाकुड़ नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मियों ने शनिवार को कामकाज पूरी तरह से ठप कर दिया. सफाई कर्मियों ने कार्यालय नाजिर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल्द से जल्द भुगतान की मांग की.

नगर परिषद कार्यालय
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 12:20 PM IST

पाकुड़ : नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मियों ने शनिवार को कामकाज पूरी तरह से ठप कर दिया. इसके बाद कार्यालय के सामने धरना में बैठ गए और कार्यालय नाजिर के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. धरना पर बैठे सफाई कर्मियों ने बताया कि नगर परिषद में 67 इलेक्ट्रिक मिस्त्री, चालक और सफाई कर्मी कार्यरत हैं.

देखें पूरी खबर

राशि पास करने के लिए मांग रहे रिश्वत
ये लोग पांच माह का एरियर बन कर तैयार है और कार्यालय के नाजिर की तरफ से बैंक की राशि ट्रांसफर के नाम पर प्रति कर्मी सेवा शुल्क के नाम पर पांच सौ रुपये की मांग की जा रही है. रिश्वत नहीं देने पर एरियर पास नहीं किया जा रहा है. कर्मियों ने बताया कि पहले भी 10 माह का एरियर इसलिए नहीं दिया गया कि इसके एवज में उस वक्त एक हजार रुपया नहीं दिया गया था. कर्मियों ने बताया कि दिवाली सामने है और ऐसी स्थिति में पर्व मनाना मुश्किल हो गया है. कर्मियों ने बताया कि एक लिखित आवेदन हम सभी कर्मी कार्यालय नाजिर देवाशीष बर्मन के खिलाफ उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी को दिया जाएगा ताकि नाजिर के खिलाफ कार्रवाई हो सके.

ये भी पढ़ें- रांची: DGP ले रहे जिलों के एसपी की रिपोर्ट, झारखंड पुलिस मुख्यालय में मीटिंग शुरू

जांच के बाद होगा भुगतान
इस मामले में नगर परिषद के नाजीर देवाशीष वर्मन ने बताया कि पांच का एरियर के लिए कार्यपालक पदाधिकारी के पास फाइल बढ़ाया गया था. पर्व के देखते हुए कर्मियों को 22 दिन का वेतन पहले बनाया गया. ताकि एरियर से ज्यादा राशि उन्हें मिल सके और पर्व अच्छे से मना सके. उन्होंने बताया कि एरियर भुगतान से संबंधित फाइल कार्यपालक पदाधिकारी जांच करेंगे और उसके बाद भुगतान किया जाएगा.

पाकुड़ : नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मियों ने शनिवार को कामकाज पूरी तरह से ठप कर दिया. इसके बाद कार्यालय के सामने धरना में बैठ गए और कार्यालय नाजिर के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. धरना पर बैठे सफाई कर्मियों ने बताया कि नगर परिषद में 67 इलेक्ट्रिक मिस्त्री, चालक और सफाई कर्मी कार्यरत हैं.

देखें पूरी खबर

राशि पास करने के लिए मांग रहे रिश्वत
ये लोग पांच माह का एरियर बन कर तैयार है और कार्यालय के नाजिर की तरफ से बैंक की राशि ट्रांसफर के नाम पर प्रति कर्मी सेवा शुल्क के नाम पर पांच सौ रुपये की मांग की जा रही है. रिश्वत नहीं देने पर एरियर पास नहीं किया जा रहा है. कर्मियों ने बताया कि पहले भी 10 माह का एरियर इसलिए नहीं दिया गया कि इसके एवज में उस वक्त एक हजार रुपया नहीं दिया गया था. कर्मियों ने बताया कि दिवाली सामने है और ऐसी स्थिति में पर्व मनाना मुश्किल हो गया है. कर्मियों ने बताया कि एक लिखित आवेदन हम सभी कर्मी कार्यालय नाजिर देवाशीष बर्मन के खिलाफ उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी को दिया जाएगा ताकि नाजिर के खिलाफ कार्रवाई हो सके.

ये भी पढ़ें- रांची: DGP ले रहे जिलों के एसपी की रिपोर्ट, झारखंड पुलिस मुख्यालय में मीटिंग शुरू

जांच के बाद होगा भुगतान
इस मामले में नगर परिषद के नाजीर देवाशीष वर्मन ने बताया कि पांच का एरियर के लिए कार्यपालक पदाधिकारी के पास फाइल बढ़ाया गया था. पर्व के देखते हुए कर्मियों को 22 दिन का वेतन पहले बनाया गया. ताकि एरियर से ज्यादा राशि उन्हें मिल सके और पर्व अच्छे से मना सके. उन्होंने बताया कि एरियर भुगतान से संबंधित फाइल कार्यपालक पदाधिकारी जांच करेंगे और उसके बाद भुगतान किया जाएगा.

Intro:बाइट : करीम खान, चालक, न.प.
बाइट : मंगल हरिजन, सफाई कर्मी, न.प.
पाकुड़ : नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मियों ने शनिवार को कामकाज पूरी तरह से ठप कर दिया और कार्यालय के सामने धरना में बैठ गए और कार्यालय नाजिर के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।


Body:धरना पर बैठे सफाई कर्मियों ने बताया कि नगर परिषद में 67 इलेक्ट्रिक मिस्त्री, चालक व सफाई कर्मी कार्यरत है और पांच माह का एरियर बन कर तैयार है और कार्यालय नाजिर द्वारा बैंक की राशि ट्रांसफर के नाम पर प्रति कर्मी सेवा शुल्क के नाम पर पांच सौ रुपये की मांग की जा रही है और नही देने पर एरियर पास नही किया जा रहा है। कर्मियों ने बताया कि पूर्व में भी 10 माह एरियर इसलिए नही दिया गया कि इसके एवज में उस वक्त एक हजार रुपया नही दिया गया था। कर्मियों ने बताया कि दीवाली सामने है और ऐसी स्थिति में पर्व मनाना मुश्किल हो गया है। कर्मियों ने बताया कि एक लिखित आवेदन हमसभी कर्मी कार्यालय नाजिर देवाशीष वर्मन के खिलाफ उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी को दिया जाएगा ताकि नाजिर के खिलाफ कार्रवाई हो सके।


Conclusion:इस मामले में नगर परिषद के नाजीर देवाशीष वर्मन ने बताया कि पांच का एरियर के लिए कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष फ़ाइल बढ़ाया गया था परंतु पर्व के देखते हुए कर्मियों को 22 दिन का वेतन पहले बनाया गया ताकि एरियर से ज्यादा राशि उन्हें मिल सके और पर्व अच्छे से मना सके। उन्होनो बताया कि एरियर भुगतान से सम्बंधित फ़ाइल कार्यपालक पदाधिकारी जांच करेंगे और उसके बाद भुगतान किया जाएगा। नाजीर श्री वर्मन ने बताया कि जहां तक पांच रुपये मांगने का आरोप झूठा है जो मेरे सामने कोई बोल नही सकता।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.