ETV Bharat / state

बेकरी फैक्ट्री से 5 बाल मजदूरों को कराया गया मुक्त, चाइल्ड लाइन को सौंपे गए बच्चे

श्रम विभाग और चाइल्ड लाइन कोलाब सेंटर के सदस्यों ने छापेमारी कर एक बेकरी फैक्ट्री से पांच बाल मजदूरों को आजाद कराया. सभी बच्चों की उम्र लगभग 11 से 15 साल की है.

बच्चों से बात करते CWC सदस्य
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 12:01 PM IST

पाकुड़ : जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के पूर्णिया जिले के माधोपाड़ा में स्थित क्लासिक बेकरी फैक्ट्री में श्रम अधीक्षक व चाइल्ड लाइन कोलाब सेंटर के सदस्यों ने मिली गुप्त सूचना पर छापेमारी की.

वीडियो देखें

छापेमारी के दौरान पांच नाबालिग बच्चों से काम लेते पाया गया. सभी बच्चों को श्रम अधीक्षक ने चाइल्ड लाइन को सौंप दिया. आजाद कराए गए बच्चों में से एक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज और चार बच्चों में से एक झारखंड के पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा और 3 बच्चे हिरणपुर प्रखंड के हैं.

सीडब्लूसी के सदस्य विनोद कुमार प्रामाणिक ने बताया कि एक बच्चे को बंगाल भेज दिया गया है जबकि अन्य चार को पाकुड़ लाया गया है. उन्होनें बताया कि सभी बच्चे ड्रॉप आउट हैं. इन सभी बच्चों के परिजनों से बात कर उनका विद्यालय में दुबारा नामांकन कराया जाएगा.

पाकुड़ : जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के पूर्णिया जिले के माधोपाड़ा में स्थित क्लासिक बेकरी फैक्ट्री में श्रम अधीक्षक व चाइल्ड लाइन कोलाब सेंटर के सदस्यों ने मिली गुप्त सूचना पर छापेमारी की.

वीडियो देखें

छापेमारी के दौरान पांच नाबालिग बच्चों से काम लेते पाया गया. सभी बच्चों को श्रम अधीक्षक ने चाइल्ड लाइन को सौंप दिया. आजाद कराए गए बच्चों में से एक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज और चार बच्चों में से एक झारखंड के पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा और 3 बच्चे हिरणपुर प्रखंड के हैं.

सीडब्लूसी के सदस्य विनोद कुमार प्रामाणिक ने बताया कि एक बच्चे को बंगाल भेज दिया गया है जबकि अन्य चार को पाकुड़ लाया गया है. उन्होनें बताया कि सभी बच्चे ड्रॉप आउट हैं. इन सभी बच्चों के परिजनों से बात कर उनका विद्यालय में दुबारा नामांकन कराया जाएगा.

Intro:बाइट : बिनोद प्रामाणिक, सदस्य CWC
पाकुड़ : श्रम विभाग व चाइल्ड लाइन कोलाब सेंटर के सदस्यों ने छापेमारी कर एक बेकरी फेक्ट्री से पांच बाल मजदूरो को मुक्त कार्य है। मुक्त कराये गए सभी बच्चे 11 से 15 साल आयु के है।


Body:प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार राज्य के पूर्णिया जिले के माधोपाड़ा में स्थित क्लासिक बेकरी फेक्ट्री में श्रम अधीक्षक व चाइल्ड लाइन कोलाब सेंटर के सदस्यों ने मिली गुप्त सूचना पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कुल पांच बाल नाबालिग बच्चो से काम लेते पाया गया। सभी बच्चो को श्रम अधीक्षक ने अपने साथ लाया और उसे चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया। मुक्त कराये गए बच्चो में से एक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज व चार बच्चे झारखंड के पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा के एक व हिरणपुर प्रखंड के 3 बच्चे है।


Conclusion:सीडब्लूसी के सदस्य विनोद कुमार प्रामाणिक ने बताया कि एक बच्चे को बंगाल भेज दिया गया है जबकि अन्य चार को पाकुड़ लाया गया है। उन्होनो बताया कि सभी बच्चे ड्रॉप आउट है और इन सभी बच्चो के परिजनों से वार्ता कर उसे विद्यालय में दुबारा नामांकन कार्य जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.