पाकुड़: पाकुड प्रखंड में पहले चरण में पंचायत चुनाव होना है. इसे लेकर प्रत्याशी अपने समर्थकों को गोलबंद करने में जुटे हैं तो प्रशासन निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने में जुटा है. प्रत्यार्शियों को चुनाव चिन्ह मिल गया और चुनाव चिन्ह लेकर प्रत्याशी प्रसार और सम्पर्क अभियान में जुट गए हैं.
वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी चुनाव प्रचार सामग्री के साथ मतदाताओं के बीच पहुंचकर अपने पक्ष में वोट करने के लिए अपील कर रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ साथ आदर्श आचार संहिता का पालन कराने में जुटा है. पश्चिम बंगाल से सटे पाकुड़ की सीमा पर चेक पोस्ट बनाया गया है, जहां सीमा से गुजरने वाली गाड़ियों की चेंकिंग की जा रही है. इसके साथ ही राहगीरों के बैग की तलाशी की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्धन ने कहा कि संवेदनशील बूथों को चिन्हित किया गया है. इन संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. उन्होंने कहा कि भयमुक्त होकर मतदाता वोट डालेंगे. इसे लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है. पाकुड़ सदर प्रखंड में 14 मई को 36 पंचायत में मतदान होंगे और 17 मई को मतों की गिनती होगी. इस सदर प्रखंड में मुखिया के लिए 36 पदों के विरुद्ध 179 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. वहीं, 561 वार्ड सदस्य पद विरुद्ध 1264, पंचायत समिति सदस्य के 54 पदों के विरुद्ध 216 और जिला परिषद सदस्य के 6 पदों के विरुद्ध 62 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.