पाकुड़ : जिले के व्यवसायी शंभू नंदन कुमार को प्रशासन की तरफ से सुरक्षा मुहैया कराया गया है. व्यवसायी की सुरक्षा के लिए एक जहां बॉडीगार्ड लगाया गया है वहीं घर की सुरक्षा के लिए भी जवानों को तैनात कर दिया गया है. शंभु नंदन कुमार के अनुसार हाई कोर्ट के आदेश के बाद साहिबगंज प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा दी है.
ये भी पढ़ें:- पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद पाकुड़ में मनाया गया जश्न, जमकर फोड़े गए पटाखे
दो साल पहले हुआ था हमला: व्यवसायी शंभू नंदन कुमार ने बताया कि बीते दो साल पूर्व जब मेरे ऊपर बरहरवा नगर पंचायत कार्यालय में हमला हुआ था उसी वक्त से पाकुड़ एवं साहेबगंज जिला एवं पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की जा रही थी. उन्होंने बताया कि हमने सीएम के विधायक प्रतिनिधि, राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री एवं अन्य लोगो के खिलाफ बरहरवा थाने में एफआईआर दर्ज कराया था. उसके बाद मुझे कई बार धमकी मिली तथा मेरे व्यवसाय स्थल आने जाने के क्रम में कोई लोग पीछा करते थे. घरों के आसपास अज्ञात लोगों के घूमते देखा गया था इसे लेकर शासन प्रशासन को लिखित देकर सुरक्षा की मांग की गई परंतु हमे सुरक्षा मुहैया नही कराया गया.
हाई कोर्ट के आदेश के बाद मिली सुरक्षा: व्यवसायी शंभू नंदन कुमार ने बताया कि प्रशासन की तरफ से सुरक्षा नहीं मिलने के बाद उन्होंने हाई कोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाई थी. जिसके बाद उच्च न्यायालय के आदेश के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि अब मैं खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा हूं. बता कि वर्ष 2020 में साहेबगंज जिले के बरहरवा नगर पंचायत ने टोल नाके का टेंडर निकाला था और इस टेंडर में भाग नहीं लेने को लेकर सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने मोबाइल पर व्यवसायी शंभु नंदन को धमकी दी थी. जिसका ऑडियो भी वायरल हुआ था. इतना ही नही व्यवसायी शंभु नंदन कुमार जब टेंडर में भाग लेने बरहरवा नगर पंचायत पहुंचे तो कार्यालय में ही कुछ लोगो ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया था. जिसके बाद व्यवसायी ने बरहरवा थाने में सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री सहित अन्य के खिलाफ बरहरवा थाने में एफआईआर दर्ज कराया था.