पाकुड़: साहिबगंज के पतना प्रखंड के लखीपुर गांव की एक नाबालिग बच्ची की सामुहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दिया गया. इस मामले के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने कैंडल मार्च निकाला. भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रसन्ना मिश्रा के नेतृत्व में अंबेडकर चौक से गांधी चौक तक कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च किया.
जिलाध्यक्ष प्रसन्ना मिश्रा ने कहा कि झारखंड की बहन-बेटियां अब सुरक्षित नहीं है. हर दिन कोई न कोई दुष्कर्म की घटना घट रही है. इससे अब झारखंड की बहन-बेटियां अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है. साहिबगंज जिले के लखीपुर में एक 13 साल की आदिवासी नाबालिग बच्ची की सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है और मैं इसकी तीव्र निंदा करता हूं.
ये भी पढ़े- बैठक में नहीं पहुंचे कृषि मंत्री तो भड़के किसान नेता, मचा बवाल
जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा इलाके की यह स्थिति है तो पूरे प्रदेश की क्या स्थिति होगी. भाजयुमो मांग करता है कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. मौके पर कैंडल मार्च में पूर्व विधायक वेणी प्रसाद गुप्ता, बलराम दुबे, अनुग्रहित प्रसाद साह, सुनील कुमार सिन्हा, हिसाबी राय, नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा, सबरी पाल, मनीष पांडेय, तुहिन कांति शुक्ला, असीम मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.