ETV Bharat / state

पाकुड़ में भाजपा नेताओं ने किया जल सत्याग्रह, हेमंत सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी - पाकुड़ में बीजेपी ने हेमंत सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से नदी और तालाबों के किनारे छठ महापर्व के आयोजन पर सरकार की ओर से रोक लगाए गए हैं. इसे लेकर भाजपा, सत्य सनातन संस्था और राष्ट्रीय नारायणी सेना ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

BJP leaders performed water satyagraha in Pakur
पाकुड़ में भाजपा नेताओं ने किया जल सत्याग्रह
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 3:31 PM IST

पाकुड़: जिले में आस्था के महापर्व छठ की तैयारी जोरों पर है. इधर, राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से नदियों और तालाबों के किनारे छठ महापर्व के आयोजन पर लगाए गए रोक को लेकर जारी फरमान के खिलाफ श्रद्धालु सहित भाजपा, सत्य सनातन संस्था और राष्ट्रीय नारायणी सेना ने मोर्चा खोल दिया है.

देखें पूरी खबर

सरकार की ओर से जारी आदेश वापस लेने की मांग

पाकुड़ में आस्था के महापर्व छठ को लेकर श्रद्धालु छठव्रती के अलावा छठ पूजा समिति तैयारी में जुटे हुए हैं. छठ घाटों की सफाई पूजा समितियों की ओर से जोर-शोर से करायी जा रही है. जिले के दर्जनों तालाबों और नदियों पर छठ घाट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. इधर, सरकार की ओर से जारी निर्देश के खिलाफ मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कालीभषाण पोखर में जल सत्याग्रह किया. नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घंटों तालाब में खड़ा होकर झारखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और आपदा प्रबंधन विभाग के जारी आदेशों को वापस लेने की मांग की.

ये भी पढ़ें-ब्रिक्स देशों का 12वां शिखर सम्मेलन आज, पुतिन के निमंत्रण पर शामिल होंगे मोदी

हिंदुओं के आस्था के साथ मजाक कर ही हेमंत सरकार

इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि अगर सरकार इस तुगलकी फरमान को वापस नहीं लेती है तो, पार्टी सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. नेताओं ने कहा कि दुमका और बेरमो में हुए चुनाव के दौरान सभाओं में उमड़ी भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का कोई ख्याल नहीं रखा गया, लेकिन जब हिंदुओं के पर्व की बात सामने आई तो सरकार को कोरोना संक्रमण के फैलने का डर सताने लगा. इससे साफ प्रतीत होता है कि हेमंत सरकार हिंदुओं के पर्व के साथ मजाक कर रही है.

पाकुड़: जिले में आस्था के महापर्व छठ की तैयारी जोरों पर है. इधर, राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से नदियों और तालाबों के किनारे छठ महापर्व के आयोजन पर लगाए गए रोक को लेकर जारी फरमान के खिलाफ श्रद्धालु सहित भाजपा, सत्य सनातन संस्था और राष्ट्रीय नारायणी सेना ने मोर्चा खोल दिया है.

देखें पूरी खबर

सरकार की ओर से जारी आदेश वापस लेने की मांग

पाकुड़ में आस्था के महापर्व छठ को लेकर श्रद्धालु छठव्रती के अलावा छठ पूजा समिति तैयारी में जुटे हुए हैं. छठ घाटों की सफाई पूजा समितियों की ओर से जोर-शोर से करायी जा रही है. जिले के दर्जनों तालाबों और नदियों पर छठ घाट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. इधर, सरकार की ओर से जारी निर्देश के खिलाफ मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कालीभषाण पोखर में जल सत्याग्रह किया. नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घंटों तालाब में खड़ा होकर झारखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और आपदा प्रबंधन विभाग के जारी आदेशों को वापस लेने की मांग की.

ये भी पढ़ें-ब्रिक्स देशों का 12वां शिखर सम्मेलन आज, पुतिन के निमंत्रण पर शामिल होंगे मोदी

हिंदुओं के आस्था के साथ मजाक कर ही हेमंत सरकार

इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि अगर सरकार इस तुगलकी फरमान को वापस नहीं लेती है तो, पार्टी सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. नेताओं ने कहा कि दुमका और बेरमो में हुए चुनाव के दौरान सभाओं में उमड़ी भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का कोई ख्याल नहीं रखा गया, लेकिन जब हिंदुओं के पर्व की बात सामने आई तो सरकार को कोरोना संक्रमण के फैलने का डर सताने लगा. इससे साफ प्रतीत होता है कि हेमंत सरकार हिंदुओं के पर्व के साथ मजाक कर रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.